World Cup 2023 : भारत का पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ आज; मैच कब और कहां पर देखें
भारत अपना पहला वार्म अप मैच आज गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी।
World Cup 2023 : भारत का पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ आज; मैच कब और कहां पर देखें – वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीम इंडिया पहुंच चुकी हैं। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए सभी टीम के बीच वार्म अप मैच शुरू हो चुके हैं। भारत वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो वार्मअप मैच खेलेगी। भारत अपना पहला वार्म अप मैच आज गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए सभी टीमों को दो-दो वार्म अप मैच प्रैक्टिस के लिए दिए गए हैं।
भारत को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए दो वार्म अप मैच खेलने हैं। पहले वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ और दूसरा वार्म अप का मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत का वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। अगर आप भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला पहले वार्म अप मैच का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताएंगे कि यह मैच कितने बजे स्टार्ट होगा और आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड का पहला वार्म अप मैच आज
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वार्म अप मैच आज गुवाहाटी में 2:00 बजे से खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 से शुरुआत होने से पहले भारत के लिए अपनी तैयारी को पुख़्ता करने के लिए यह एक अच्छा समय है। वार्म अप मैच में हर टीम के 15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच इस वार में मैच का आनंद आप स्टार भारत और डीडी स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं। साथ-साथ इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर की जाएगी। भारत अपना दूसरा वार्म अप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ केरल में खेलेगी।
Read More : Asian Games : भारतीय क्रिकेट टीम के यह पांच खिलाड़ी दिलाएंगे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल
वार्म अप मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए आज का यह वार्म अप मैच विश्व कप मैच से पहले तैयारी करने का एक अच्छा मौका है। इस वार्म अप मैच में दोनों टीमों को अपनी 15-15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। वार्म अप मैच में दोनों टीम अपने सभी खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने की सुविधा मिलती है। इस प्रैक्टिस मैच में सभी बैट्समैन को बैटिंग करने की सुविधा मिलती है तो वहीं सभी बॉलर को बॉलिंग करने की भी छूट मिलती है।