World Cup 2023 : टीम इंडिया के पास चौथी जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका, कैसी होगी प्लेइंग 11 जानिए

World Cup 2023 : टीम इंडिया के पास चौथी जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका, कैसी होगी प्लेइंग 11 जानिए : वर्ल्ड कप 2023 मे टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेलेगी। वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन शुरुआत करने वाली टीम इंडिया लगातार चौथी जीत दर्ज करनी चाहेगी।
अभी तक टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच जितने भी मैच हुए हैं उसमें टीम इंडिया का पलडा भारी रहा है। ऐसे में एक बार सभी क्रिकेट फैंस उम्मीद जाता रहे की टीम इंडिया आसानी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी। इस वर्ल्ड कप में अभी दो बार बड़े उलटफेर हो चुके हैं इसलिए टीम इंडिया को भी बांग्लादेश के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत है।
वर्ल्ड कप 2023 मे दोनों टीमों पर नजर
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया और बांग्लादेश तीन-तीन मैच खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया ने अपने पहले तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश ने अपने पहले तीन मुकाबले में दो में जीत दर्ज की है और एक में हर मिली है। प्वाइंट टेबल पर नंबर दो पर मौजूद टीम इंडिया इस मैच को जीत दर्ज करके फिर से प्वाइंट टेबल के पहले पायदान पर पहुंचना चाहेगी।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे पिच रिपोर्ट
अगर पुणे की पिच की बात की जाए तो यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पुणे के बीच हरदम से ही बैटिंग करने के लिए पहली पसंद रही है। इस पिच पर बड़े-बड़े हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने चार बार मुकाबला जीता है तो वही बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने तीन बार जीत दर्ज किया।
रोहित शर्मा से एक और शतक की उम्मीद
रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। इसलिए रोहित शर्मा से एक और शतक की उम्मीद जताई जा रही है। इतना ही नहीं रोहित शर्मा के पास बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़ने का सुनहरा मौका है। इससे पहले रोहित शर्मा 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं।
वनडे में हेड टू हेड
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वनडे में अभी तक 40 मैच हुए हैं। जिनमें से टीम इंडिया ने 31 वनडे मैच में जीत दर्ज की है वहीं आठ मैचों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। वही एक मैच बेनतीजा रहा है। अगर वही वर्ल्ड कप की बात की जाए तो अभी तक वर्ल्ड कप में जितने भी मैच हुए हैं केवल 2007 में बांग्लादेश में टीम इंडिया पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा वर्ल्ड कप के हर सीजन में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज की है। यानी की टीम इंडिया हर जगह पर बांग्लादेश पर हावी रही है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश के खिलाफ पूरी उम्मीद जताई जा रही है की टीम इंडिया किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं करेगी। टीम इंडिया जिस टीम के साथ पिछले मैच खेले हैं इस टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरना चाहेगी।
टीम इंडिया : रोहित शर्मा शुभमन गिल विराट कोहली श्रेयस अय्यर केएल राहुल हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा शर्दुल् ठाकुर कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज