World Cup 2023 : टॉप 4 की शुरू लडाई, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति
World Cup 2023 : टॉप 4 की शुरू लडाई, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति : इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आज इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए मैच जीतना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि दोनों टीम पिछले मैच में बड़े उलटफेर का शिकार हुई थी। जहां नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराया था तो वहीं दूसरी और अफगानिस्तान ने दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को करारी हार दी थी।
पिछले दोनों मैच में मिली इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हर की वजह से इनके रन रेट में बहुत अधिक गिरावट हुई है। इसलिए आज इस अहम मुकाबले में दोनों टीम के लिए मैच जीतना बहुत ही जरूरी हो जाता है। दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर प्वाइंट टेबल पर थोड़ा ऊपर आना चाहेगी और साथ ही साथ अपना रन रेट भी सही करना चाहेंगे।
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट
वानखेडे स्टेडियम मुंबई की मे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। इसके अलावा यहां का मौसम थोड़ा गर्म रहेगा।
इस पिच पर शुरुआत में गेंदबाजी में थोड़ी मदद मिलेगी लेकिन इसके बाद इस पिच पर गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल होता है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से यहां पर बल्लेबाजों के लिए बॉडी मारना बहुत ही आसान है। यहां पर दोनों टीमों की ओर से अच्छी हीटिंग पावर देखने को मिलने वाली है और यहां पर उम्मीद जताई जा रही है कि हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।
टॉप 4 की शुरू लडाई
वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल पर इस समय टॉप 4 पोजीशन के लिए टीमों के बीच असली लड़ाई आप शुरू हो चुकी है। अब इस समय हर टीम के लिए हर एक मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि एक मैच हारने की वजह से प्वाइंट टेबल पर बहुत अधिक उलटफेर देखने को मिलता है। इस वजह से आप कोई भी टीम मैच हारना नहीं चाहेगी और मैच जीत कर अपनी पोजीशन मजबूत करने की कोशिश करेगी।
वर्ल्ड कप में हेड टू हेड
अगर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की हेड टू हेड की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक साथ मैच हुए हैं। जिनमें से चार मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच में जीत मिली है। अभी तक दोनों टीमों के बीच जितने भी मुकाबले हुए हैं सभी में दोनों टीमों का पलड़ा भारी रहा है। आज की इस अहम मुकाबले में कौन जीत दर्ज करेगा यह देखने वाली बात होगी।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11 टीम
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, रीस टॉप्ले
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी