IPL Auction Date : आईपीएल ऑक्शन की तारीख का एलान, जानिए कब होगी नीलामी
बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं लोगों को अब इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से खुलासा कर दिया गया है कि आईपीएल ऑक्शन कहां होगा और कब होगा।
IPL Auction Date : आईपीएल ऑक्शन की तारीख का एलान, जानिए कब होगी नीलामी : सभी दर्शकों को जिस पल का इंतजार था वह पल आ गया है। जी हां दोस्तों अब आईपीएल ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है। बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं लोगों को अब इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से खुलासा कर दिया गया है कि आईपीएल ऑक्शन कहां होगा और कब होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से बताया गया है कि आईपीएल का ऑक्शन 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होगा। नीलामी को लेकर सभी खिलाड़ियों की रिटेंशन की लिस्ट भी सौंप दी गई है। इसके अलावा जो खिलाड़ी आईपीएल 2023 में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं उन्होंने भी आईपीएल के लिए अपना फॉर्म अप्लाई कर दिया है। इस इनफार्मेशन जानकारी खुद इंडियन प्रीमियर लीग ने एक वीडियो को शेयर करके दी है।
कैसी होगी नीलामी?
आईपीएल 2024 नीलामी के लिए 1167 खिलाड़ियों की लिस्ट सौपी गई है जिसमें से केवल 77 खिलाड़ियों के लिए ही बोली लगाई जाएगी। इस नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ी और 47 इंडिया खिलाड़ी पर बोली लगाई जानी है। आईपीएल ऑक्शन में 10 टीम में कुल 262.95 करोड रुपए खर्च कर सकती हैं। सभी टीमों ने अपने रिटेन हुए खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही सौप दी थी। 10 आईपीएल टीमों द्वारा 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है।
आईपीएल 2024 के नीलामी के लिए 25 खिलाड़ियों को 2 करोड़ के बेस प्राइस में रखा गया है तो वही 20 खिलाड़ियों को 1.5 करोड़ की बेस प्राइस पर रखा गया है। जबकि 16 खिलाड़ियों को एक करोड़ की बेस प्राइस पर रखा गया है। अधिकता टीमों के पास पर्स में पैसा लगभग समान ही है।
किसको कितने खिलाड़ियों की आवश्यकता है?
आईपीएल 2024 के लिए किस टीम को कितने खिलाड़ियों की आवश्यकता है, इसके बारे में भी जानना जरूरी है। चेन्नई सुपर किंग्स को छह खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमें से तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल है। दिल्ली कैपिटल को नौ खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमें से चार विदेशी खिलाड़ी शामिल है। गुजरात टाइटंस को सात खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमें से दो विदेशी खिलाड़ी शामिल है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को 12 खिलाड़ियों की आवश्यकता है जिसमें से चार विदेशी खिलाड़ी शामिल है। लखनऊ सुपर जेंट्स को 6 खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमे से दो विदेशी खिलाड़ी शामिल है। मुंबई इंडियंस को 8 खिलाड़ियों की आवश्यकता है जिसमें से तीन विदेशी खिलाड़ी हैं। पंजाब को भी 8 खिलाड़ियों की आवश्यकता है जिसमें से दो विदेशी खिलाड़ी हैं।
आरसीबी को सात खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमें से चार विदेशी खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल को आठ खिलाड़ियों की आवश्यकता है जिसमें से तीन विदेशी खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को 6 खिलाड़ियों की आवश्यकता है जिसमें से तीन विदेशी खिलाड़ी हैं। अगर पर्स पैसे की बात की जाए तो सबसे अधिक पैसा आरसीबी के पास है जिनके पास 40 करोड रुपए पास में है और उन्हें केवल सात खिलाड़ियों की आवश्यकता है।
One Comment