टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर का चौंकाने वाला बयान; विश्व कप के बाद लेगा सन्यास
रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहां है कि यह वर्ल्ड कप हमारा आखिरी वर्ल्ड का हो सकता है,
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर का चौंकाने वाला बयान; विश्व कप के बाद लेगा सन्यास : इंडियन क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी और ऑलराउंडर खिलाड़ी की तरफ से एक बयान सामने आया जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि यह मेरा आखरी वर्ल्ड कप है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के तरफ से वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने के संकेत किया है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहुत अधिक चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैं रविचंद्रन अश्विन, जी हां रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहां है कि यह वर्ल्ड कप हमारा आखिरी वर्ल्ड का हो सकता है, एक तरह से उनकी तरफ से एक संकेत दिया गया है कि वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे से संन्यास ले सकते हैं। आप सभी लोगों को बता दें कि रविचंद्रन अश्विन पहले वर्ल्ड कप 2023 के टीम में नहीं थी लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है।
रविचंद्रन अश्विन का बयान
रविचंद्रन अश्विन ने एक रिपोर्टर इंटरव्यू में कहां की मैं अच्छी लय मे हूं और इस टूर्नामेंट का पूरा लुत्फ़ उठाना चाहता हूं। यह भारत के लिए मेरा आखिरी विश्वकप हो सकता है। इसलिए पूरे टूर्नामेंट का लुक उठाना मेरा काम है। जीवन कई बड़े उतार-चढ़ाव से भरा होता है।
उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे भरोसा नहीं था कि मैं वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होगा। लेकिन हालात ऐसे हुए कि मुझे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होना का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं इसके लिए टीम सिलेक्शन मैनेजमेंट और रोहित शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं।
रविचंद्र अश्विन ने भारत के लिए विश्व कप में 10 मैच खेले जिनका इनका आखिरी मुकाबला 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में था। 2019 में हुए वर्ल्ड कप मे रविचंद्रन अश्विन खेल नहीं थे। रविचंद्र अश्विन ने 2015 में शानदार प्रदर्शन किया था और 10 मैच खेलकर 17 विकेट अपने नाम किए थे।
रविचंद्रन अश्विन करियर
रविचंद्रन अश्विन का करियर बहुत ही शानदार रहा है। रविचंद्र अश्विन ने अभी तक 94 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उनके नाम 489 विकेट है। इसके अलावा इन्होंने टेस्ट में 3185 रन बनाए हैं जिनमें से पांच शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। वनडे की बात की जाए तो इन्होंने 115 मैच खेले हैं जिनमें से 155 विकेट इनके नाम है।65 T20 मैचों में 72 विकेट और आईपीएल में 171 विकेट उनके नाम है।
One Comment