मोहम्मद सिराज ने कोलंबो में मचाया तहलका श्रीलंका 50 रन बनाकर आउट
मोहम्मद सिराज ने 16 गेंदो में झटके 5 विकेट
मोहम्मद सिराज ने कोलंबो में मचाया तहलका श्रीलंका 50 रन बनाकर आउट : एशिया कप 2023 का फाइनल आज कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। एशिया कप के इस सुपर हाई वोल्टेज मुकाबले में मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका केवल 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है।
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी धारधार के आगे श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टिक नही सका, मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी का आलम यह था कि उन्होंने अपनी पहले 16 गेंद में पांच विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
आपको बता दूं कि बारिश की वजह से यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ और श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका का यह फैसला उनके ऊपर भारी पड़ा और भारत के गेंदबाजो ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के सभी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मोहम्मद सिराज ने 16 गेंदो में झटके 5 विकेट
एशिया कप 2023 के फाइनल के मैच का पूरा दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम रहा। मोहम्मद सिराज ने अपना पहले ओवर मेडल फेंका, इसके बाद अपना दूसरा ओवर करने आए मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका और धनंजय डी सिल्वा को आउट करके सबसे करारा झटका दिया। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी पहली 16 गेंद में पांच विकेट चटकाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
एशिया कप में अभी तक भारत और श्रीलंका के बीच 19 मुकाबले हुए हैं। एशिया कप के 20वे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका के इस फैसले को गलत साबित करते हुए मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक कई सारे झटके दिए। श्रीलंका के बल्लेबाज 15.2 ओवर में मात्र 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।