उत्तर प्रदेश में जारी बारिश का कहर; स्कूल बंद करने के जारी हुआ आदेश
मौसम विभाग की चेतावनी 17 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश
उत्तर प्रदेश में जारी बारिश का कहर; स्कूल बंद करने के जारी हुआ आदेश : पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में जीवन अस्त-वस्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बाराबंकी उन्नाव कानपुर सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर और लखीमपुर में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
भारी बारिश के आशंका को देखते हुए लखीमपुर और बाराबंकी में स्कूल को बंद करने की आदेश जारी कर दिया गया है। अभी तक उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से 23 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। भारी बारिश को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य में तेजी लाने का आदेश जारी किया है।
बिजली गिरने से कन्नौज में दो सगे भाइयों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से अभी तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। कन्नौज में बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत की खबर सामने आई है। इसके अलावा हरदोई में चार लोगों की, कानपुर उन्नाव संभल देवरिया और रामपुर में एक-एक लोगों की मौत होने की खबर आई है।
मौसम विभाग की चेतावनी 17 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश
उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 17 सितंबर तक कहीं पर तेज तो कहीं पर धीमी बारिश होती रहेगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की तरफ से आने वाले 17 सितंबर तक सभी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आदेश राहत कार्य में लाएं तेजी
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की तरफ से राहत कार्य को लेकर आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से भारी बारिश की वजह से कृषि में हो रहा है नुकसान के आकलन करने का भी आदेश दिया है। भारी बारिश की वजह से गंगा के किनारे रहने वाले लोगों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। क्योंकि गंगा का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। जिस वजह से कटरी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह निकलने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में हुई 40 मिमी से अधिक बारिश
उत्तर प्रदेश की कुछ ऐसे जिले हैं जहां पर 40 मिली मीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अधिक बारिश की वजह से इन जिलों में बाढ़ से अधिक हालात बने हुए हैं। गली से लेकर रोड तक हर जगह जल भराव की वजह से लोगों को निकालना मुश्किल हो चुका है। लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, और फतेहपुर मे 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है।