आईसीसी ने बदले वर्ल्ड कप 2023 मैच के नियम; रोमांस होगा दुगना
वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच मे होने वाले बदलाव की वजह से हर मैच में रोमांस देखने को मिलने वाला है
आईसीसी ने बदले वर्ल्ड कप 2023 मैच के नियम; रोमांस होगा दुगना : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच के साथ हो जाएगी। आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच के नियम में बहुत बदलाव किए हैं। इस बार वर्ल्ड कप में बहुत सारे ऐसे बदलाव किए जा रहे हैं जो अभी तक क्रिकेट में कभी नहीं हुए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच मे होने वाले बदलाव की वजह से हर मैच में रोमांस देखने को मिलने वाला है। आपको मालूम होना चाहिए कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 में कौन-कौन से बदलाव किए हैं। आपको नीचे किए गए सभी बदलाव के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि इस वर्ल्ड कप में कौन-कौन से नए नियम बनाए गए हैं।
वर्ल्ड कप 2019 की गलती नहीं दोहरा जाएगी इस बार
आपको याद होगा कि वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई होने पर मैच विजेता का निर्णय बाउंड्री के आधार पर किया गया था। इस बार इस नियम पर बदलाव किया गया है। पिछला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई हो गया था जिसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर खेला गया था और इस सुपर ओवर में फिर मैच टाई हो गया था।
इसके बाद मैच का निर्णय बाउंड्री के आधार पर किया गया था। क्योंकि इस मैच में सबसे अधिक बाउंड्री इंग्लैंड की तरफ से लगाई गई थी तो इसलिए इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 का विजेता घोषित किया गया था। इसी को देखते हुए इस बार इस नियम में बदलाव किया गया है आप जब कोई मैच टाई होगा तो सुपर ओवर तब तक चलता रहेगा जब तक किसी भी सुपर ओवर का निर्णय नहीं निकलेगा।
70 मीटर से कम बाउंड्री नहीं होगी
इस बार आईसीसी की तरफ से बाउंड्री को लेकर बड़ा नियम बदल गया है। वर्ल्ड कप 2023 के मैच जिन-जिन मैदान में होने हैं उन मैदान की बाउंड्री की लंबाई 70 मीटर से अधिक रहेगी। जिन मैदान की बाउंड्री 70 मीटर से अधिक है उनकी लंबाई बढ़ाई जाएगी। आईसीसी की तरफ से सभी मैच के स्टाफ को आदेश जारी कर दिया गया है कि मैदान की बाउंड्री 70 मी होनी चाहिए।
वर्ल्ड कप में नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल
आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 में सॉफ्ट सिग्नल को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। अब वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों में सॉफ्ट सिग्नल को हटा दिया गया है। सॉफ्ट सिग्नल को लेकर पहले भी बहुत सारे विवाद हुए हैं जिसको लेकर इस नियम पर बदलाव कर दिया गया है। अब आपको वर्ल्ड कप 2023 के किसी भी मैच में सॉफ्ट सिग्नल देखने को नहीं मिलेगा।