खेल जगत

इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तान गेंदबाजों की धुलाई

इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तान गेंदबाजों की धुलाई : एशिया कप के सुपर 4 हाई वोल्टेज मुकाबले में इंडिया बल्लेबाजों ने पाकिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाजों ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 356 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया है। भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी को खासकर निशाने पर लिया और इनके 10 ओवर में 79 रन कूट डालें।

इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 56 रन वही सुमन गिल ने 58 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बिना किसी नुकसान के खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 356 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 50 फिफ्टी लगाई

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आक्रमण रूप अपनाया। रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में शाहिद अफरीदी के गेंद पर छक्का मार कर अपने आक्रमण तेवर दिखा दिए, वह दूसरी ओर शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी को आड़े हाथ लेते हुए एक के बाद एक छह चौके जोर डालें।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगायी सेंचुरी

विराट कोहली और केएल राहुल ने पाक गेंदबाजों की धजिया उड़ते हुए शानदार शतक जड़े, किंग विराट कोहली ने मात्र 94 गेंद पर 122 रनों की शानदार पर खोली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 106 गेंद पर 111 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की सभी गेंदबाजों को आडो हाथ लेते हुए जबरदस्त पिटाई करते हुए 356 रनों का स्कोर खड़ा किया।

विराट कोहली बने सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। विराट कोहली ने इस मैच में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। इतना ही नहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना 47 वां शतक ठोक कर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक तोड़ने के बहुत करीब पहुंच चुके हैं। अगर विराट कोहली का यही फॉर्म बरकरा रहा तो आने वाले कुछ दिनों में सचिन तेंदुलकर का 49 शतक टूटने का ज्यादा देर नहीं लगेगी।

केएल राहुल का शानदार कमबैक

केएल राहुल का एशिया कप और विश्व कप में चयन होने के बाद हर तरफ सवाल उठ रहे थे। लेकिन आज पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने चयन को सही ठहराते हुए शानदार शतक जड़ डाला। केएल राहुल
मात्र 106 गेंद में 111 रन की शानदार पारी खेली। केएल राहुल के बेटिंग में आए कभी ऐसा नहीं लगा कि वह इंजरी के बाद खेलने आए हैं। केएल राहुल के इस शानदार शतक और शानदार कमबैक की हर तरफ सहराना हो रही है।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button