IPLखेल जगत

ipl me sabse jyada satak | आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसका है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने दो शतक लगाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया था।

ipl me sabse jyada satak | आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसका है : हर लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके 16 संस्करण खेले जा चुके हैं और अलग-अलग बल्लेबाजों की ओर से कई शतक भी लगाए जा चुके हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि ipl me sabse jyada satak, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसका है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने दो शतक लगाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया था।

#आईपीएल में अब तक कुल कितने शतक लगाए जा चुके हैं?

साल 2008 से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट में साल 2023 तक के सीजन में कुल 86 शतक लगाए जा चुके हैं। अब तक 52 अलग-अलग बल्लेबाजों ने आईपीएल में कम से कम एक शतक अवश्य लगाए हैं। इसमें से कई सारे बल्लेबाजों ने एक से अधिक शतक भी लगाए हैं। साल 2023 से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था, लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 15 फ्रेंचाइजियों की टीमें हिस्सा ले चुकी हैं, जिसमें से 12 अलग-अलग टीमों की ओर से कम से कम एक शतक जरूर लगाए गए हैं, लेकिन 3 टीमें ऐसी भी हैं, जिनकी ओर से कोई भी बल्लेबाज एक भी शतक नहीं लग सका है। ये तीन टीमें पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोच्चि टस्कर्स केरल और गुजरात लायंस हैं। हालांकि, ये तीनों टीमें अब आईपीएल में हिस्सा नहीं लेती हैं।

#आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसका है?

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने आईपीएल 2023 में दो लगातार शतक लगाकर क्रिस गेल के सबसे अधिक शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था और उन्हें पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गए थे। वर्तमान समय में विराट कोहली के नाम आईपीएल में 7 शतक दर्ज हैं, जबकि क्रिस गेल के नाम 6 शतक दर्ज हैं।

अप बता दें कि विराट कोहली आईपीएल इतिहास के इकलौते से खिलाड़ी हैं जो शुरुआती सीजन से लेकर अब तक एक ही टीम यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं। जबकि अन्य खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। किसी एक टीम की ओर से खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही दर्ज है।

यह भी बता दें कि विराट कोहली का नाम आईपीएल के उन बल्लेबाजों में शुमार है, जिनके नाम दो लगातार मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2023 में दो लगातार मैचों में शतक जड़ा था। कोहली के अलावा यह रिकॉर्ड शिखर धवन (2020 में), जोस बटलर (2022 में) और शुभमन गिल (2023 में) के नाम भी दर्ज है। हालांकि, धवन आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने दो लगातार मैचों में शतक जड़ा था।

Read More : विराट कोहली टोटल सेंचुरी लिस्ट | विराट कोहली के टोटल शतक

विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसकी बराबरी साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने की थी। दोनों ही बल्लेबाजों के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि, कोहली ने यह कारनामा आईपीएल 2016 में किया था। कोहली के नाम बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे अधिक शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए कुल 5 शतक लगाए थे।

#विराट कोहली का आईपीएल शतक:

1. विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में जड़ा था। उस मुकाबले में उन्होंने 63 गेंदों पर 100* रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, उस मुकाबले में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा था। यह पहली बार था जब आईपीएल में कोहली के शतक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

2. विराट कोहली ने अपना दूसरा आईपीएल शतक 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ बेंगलुरु में लगाया था। उस मुकाबले में उन्होंने 58 गेंदों पर 108* रनों की नाबाद पारी खेली थी और उनकी टीम को जीत भी हासिल हुई थी।

3. कोहली ने आईपीएल में अपना तीसरा शतक गुजरात लायंस के खिलाफ बेंगलुरु में बनाया था, जिसमें उन्होंने 55 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी। उस मुकाबले में भी उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत हासिल हुई थी।

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में अपना चौथा शतक 2016 में ही किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ बेंगलुरु में लगाया था। उस मुकाबले में उन्होंने 50 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली थी और उनकी टीम को जीत भी हासिल हुई थी।

5. कोहली ने अपना 5वाँ आईपीएल शतक लगभग 3 सालों बाद यानी 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। उन्होंने उस मुकाबले में 58 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी और उनकी टीम को जीत मिली थी।

6. कोहली ने अपने आईपीएल करियर के 5वें शतक के लगभग 4 सालों बाद यानी 2023 में छठा शतक लगाया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रन चेज के दौरान 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

7. कोहली का 7वाँ शतक 2023 के सीजन में ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया था, लेकिन उसी मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को झटका दिया था। यह दूसरी बार था जब कोहली के शतक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

 

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button