IPL Auction 2024 मे इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, हर टीम चाहेगी खरीदना
IPL Auction 2024 मे इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, हर टीम चाहेगी खरीदना : जैसे-जैसे आईपीएल ऑक्शन 2024 की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आईपीएल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस समय 10 आईपीएल टीमों के लिए 1166 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। आईपीएल में खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन के बाद अब एक्शन को लेकर चर्चा तेज है और हर कोई फ्रेंचाइजी अपने टीम में अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए।
आईपीएल ऑक्शन 2024 को लेकर कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर हर फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लगाना चाहेगी। हम इस आर्टिकल के माध्यम से पांच ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जिन पर इस आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग जैसी टीम जमकर बोली लगाएगी और इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे। जानते हैं वह कौन से पांच खिलाड़ी हैं जिन पर इस सीजन में बढ़कर बोली लगेगी।
रचीन रविंद्र
वर्ल्ड कप 2023 से पहले शायद ही कोई व्यक्ति रचीन रविंद्र के बारे में जानता हो, इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। रचीन रविंद्र न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हैं। आईपीएल ऑक्शन 2024 में हर कोई टीम इस खिलाड़ी को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
क्योंकि इस शानदार खिलाड़ी में खेलने की बहुत अधिक काबिलियत है जो अपनी बल्लेबाजी का हुनर वर्ल्ड कप में दिखा चुका है। इतना ही नहीं यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी कर सकता है। ऐसे में जो टीम इस खिलाड़ी को खरीदने में कामयाब रहती है उसकी बल्ले बल्ले होने वाली है। आईपीएल एक्शन 2024 में इस खिलाड़ी पर जमकर पैसे की बारिश होने वाली है।
गेराल्ड कोएट्ज़ी
गेराल्ड कोएट्ज़ी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं और इन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है। इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैच खेल कर 20 विकेट अपने नाम किए हैं। गेराल्ड कोएट्ज़ी एक ऐसा शानदार गेंदबाज है जिसे आईपीएल ऑक्शन 2024 में हर टीम खरीदना चाहेगी।
Also Read : आईपीएल ऑक्शन की तारीख का एलान, जानिए कब होगी नीलामी
पैट कमिंस
आईपीएल ऑक्शन 2024 में इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस पर भी हर टीम दांव लगाना चाहेगी। पैट कमिंस पिछले कुछ सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच खेल चुके हैं और इनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 करोड़ की बड़ी बोली से खरीदा था। लेकिन आईपीएल मां का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है।
अब इस खिलाड़ी ने जिस तरह से वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन किया है उसके हिसाब से एक बार फिर से हर कोई टीम इस खिलाड़ी पर पैसा लगाना चाहेगी। क्योंकि T20 के हिसाब से इस गेंदबाज के पास अच्छी काबिलियत है और समय आने पर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने की भी काबिलियत रखता है।
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के इस शानदार गेंदबाज के पास ऐसी काबिलियत है जो अपने गेंदबाजी के दम पर किसी भी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकता है। ऐसे की मैं आईपीएल ऑक्शन 2024 में हर कोई फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को खरीदने की पूरी कोशिश करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस गेंदबाज पर आरसीबी मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल बोली लगा सकती है।
ट्रेविस हेड
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड पर इस बार हर फ्रेंचाइजी पैसा खर्च करना जाएगी। क्योंकि यह एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज है जो अकेले दम मैच का पासा पलटने का दम रखता है। इस बार आईपीएल 2024 के ऑक्शन पर फ्रेंचाइजी टीम इस खिलाड़ी पर पैसा खर्च करने में पीछे नहीं हटेगी। इस खिलाड़ी पर गुजरात टाइटंस पैसा खर्च करना जरूर चाहेगी क्योंकि वह एक अच्छी ओपनर की तलाश में है। अगर ट्रेविस हेड शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हैं तो यह एक बहुत ही खतरनाक ओपनिंग जोड़ी होगी।
2 Comments