फ्लाइट में किन किन चीजों को ले जाने की होती है मनाही; जान लें नियम
फ्लाइट में किन किन चीजों को ले जाने की होती है मनाही; जान लें नियम : अगर आप पहली बार फ्लाइट से ट्रैवल करने के बारे में सोच रहे है, और आप जानना चाहते हैं की फ्लाइट में किन-किन चीजों को ले जाने की मनाही होती है। आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आपको इस आर्टिकल में फ्लाइट से ट्रैवल करते समय किन-किन चीजों को साथ ले जा सकते हैं और किन चीजों को साथ नहीं ले जा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
फ्लाइट ट्रैवल करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को फॉलो करना होता है। फ्लाइट ट्रैवल करने के लिए बहुत सारे लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं कि उन्हें फ्लाइट ट्रैवल करते समय क्या-क्या सामान ले जाना चाहिए और क्या-क्या सामान नहीं ले जाना चाहिए। आपकी इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम इस आर्टिकल में देंगे।
फ्लाइट में कौन-कौन सा सामान नही ले जा सकते हैं?
अगर आप पहली बार फ्लाइट ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना जरूरी है। अगर आप बिना किसी समस्या के ट्रैवल करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए कोई भी सामान अपने साथ ना ले जाए। फ्लाइट ट्रैवल करते समय कौन-कौन सा सामान साथ नहीं ले जा सकते हैं इसकी पूरी लिस्ट हमने नीचे प्रोवाइड की है।
- लाइटर
- मेटल वाली कैंची
- हथियार जैसे खिलौने
- बॉक्स कटर
- आइस ऐक्स/आइस पिक्स
- किसी भी तरह का चाकू
- रेजर टाइप ब्लेड, सेफ्टी रेजर पर रोक नहीं
- कृपाण या तलवार
- बेसबॉल बैट
- क्रिकेट बैट
- गोल्फ क्लब्स
- हॉकी स्टिक्स
- लैक्रॉस स्टिक्स
- पूल क्यूज
- स्की पोल्स
- स्पियर गन्स
- स्टार्टर पिस्टल
- कुल्हाड़ी एवं बसूला
- ड्रिल
- हथौड़ा
- पेचकस
- आरा
- ज्वलनशील पदार्थ
- गैसोलीन
- गैस टॉर्च
- लाइटर फ्लूड
- माचिस
- पेंट थिनर
- क्लोरीन
- कम्प्रेस्ड गैस सिलिंडर
- लिक्विड ब्लीच
- स्प्रे पेंट
- टीयर गैस
टाइप्स ऑफ़ फ्लाइट ट्रैवल बैग
अगर आप पहली बार फ्लाइट ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको समझना जरूरी है कि ट्रैवल करते समय आपको कितने प्रकार के बैग ले जाने की परमिशन होती है। आप सभी लोगों के इनफार्मेशन के लिए बताना चाहता हूं की फ्लाइट ट्रैवल करते समय आपको केवल दो प्रकार के बैग ले जाने की परमिशन होती है जिनमें से आप “हैंडबैग” और “चेक इन बैग” ले सकते हैं।
हैंडबैग वह बैग होता है जिसे हम एयरक्राफ्ट के अंदर ले जा कर सकते हैं। “चेक इन बैग” वह बैग होता है जिसे हम एयरक्राफ्ट के अंदर नही ले जा सकते हैं। इस बैग को एयरपोर्ट के चेकिंग काउंटर पर छोड़ना होता है। यह बैग आपको डेस्टिनेशन एयरपोर्ट पर मिलता है जहां के लिए आप ट्रेवल कर है।
Read More : ऊटी कहां है और ऊटी मे घूमने की जगह
फ्लाइट ट्रैवल में कितने बैग ले जा सकते हैं?
बहुत सारे लोगों के मन में एक सबसे बड़ा सवाल यह रहता है कि हम फ्लाइट ट्रैवल करते समय कितने बैग साथ ले जा सकते है। आपको ट्रैवल करते समय मालूम होना चाहिए कि आप चाहे डॉमेस्टिक ट्रैवल कर रहे हो या फिर इंटरनेशनल ट्रैवल कर रहे हो आपको केवल एक ही हैंडबैग ले जाने की अनुमति होती है।
इसके अलावा अगर आप डॉमेस्टिक ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको एक चेक इन बैग ले जाने की अनुमति होती है। वहीं अगर आप इंटरनल टेबल कर रहे हैं तो आपको अलग-अलग एयरलाइंस पर 1 से 2 “चेक इन बैग” ले जाने की अनुमति होती है।
FAQ
क्या फ्लाइट में घर का खाना ले जाने की इजाजत है?
जी हां आप फ्लाइट में घर का खाना ले जा सकते हैं लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान देना है कि आपका खाने की पैकिंग अच्छी होनी चाहिए जिससे कि खाना फैले या लीक न हो।
हवाई जहाज में कौन सा फल नहीं ले जा सकते हैं?
हवाई जहाज में आप नारियल फल नहीं ले जा सकते है। फ्लाइट में नारियल फल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है।
क्या मैं फ्लाइट में शैंपू ले जा सकता हूं?
जी हां आप फ्लैट में केवल 100 ML का शैंपू ले जा सकते हैं।
घरेलू फ्लाइट में क्या कैश ले जा सकते हैं?
जी हां आप घरेलू फ्लाइट में कैश ले जा सकते हैं लेकिन आपके पास काश के रिलेटेड सभी तरह की इनफार्मेशन जरूरी कागजात होने जरूरी है।