World Cup 2023 मे टीम इंडिया को हराना पाकिस्तान के लिए है नामुमकिन; जानिए क्या कहते हैं रिकॉर्ड
अब टीम इंडिया 14 अक्टूबर को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी पर लग गई है।
World Cup 2023 मे टीम इंडिया को हराना पाकिस्तान के लिए है नामुमकिन; जानिए क्या कहते हैं रिकॉर्ड : टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत शानदार तरीके से कर चुका है। वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। अब टीम इंडिया 14 अक्टूबर को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी पर लग गई है। टीम इंडिया के लिए यह मैच बहुत ही अहम होने वाला है।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच का इंतजार पूरे वर्ल्ड के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हर दम हाई वोल्टेज रहते हैं जिसमें दोनों टीम में जीतने के लिए पूरी जान लगा देते हैं। इतना ही नहीं इन दोनों टीम में से कोई भी टीम एक दूसरे के खिलाफ हारना नहीं चाहती है। यही कारण है कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का रोमांस एक अलग चरम सीमा पर होता है।
पाकिस्तान को लगानी होगी पूरी ताक़त
अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के इस महा मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहती है तो उसे अपनी पूरी ताकत झुकनी होगी। क्योंकि अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है। इतना ही नहीं टीम इंडिया इस समय गजब फॉर्म में चल रही है। एशिया कप 2023 की विजेता टीम इंडिया ने एशिया कप में भी पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था।
पाकिस्तान के बल्लेबाजी सबसे बड़ी कमजोरी
पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबले नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच जीत कर थोड़ा आत्मविश्वास जरूर हासिल किया है। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है। क्योंकि अभी तक पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज दोनों मैच में फ्लॉप रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से फखर ज़मान बाबर आजम पूरी तरह से फ्लॉप चल रहे है।
पाकिस्तान की गेंदबाजी में कमजोरी
पाकिस्तान की सबसे अहम कड़ी रहने वाली उनकी गेंदबाजी इस समय बहुत ही कमजोर नजर आ रही है। एशिया कप में चोट की वजह से नसीम शाह के पर होने से अब उनकी गेंदबाजी में कोई मजबूती नहीं दिख रही। अभी तक पाकिस्तान गेंदबाजी के हम भूमिका निभा रहे शाहीन शाह अफरीदी और हरीश राउफ् जैसे गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं।
पाकिस्तान का स्पिन डिपार्टमेंट कमजोर कड़ी
भारत की पिच शुरुआत से ही स्पिन को सपोर्ट करती है। भारत की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। लेकिन पाकिस्तान टीम के पास कोई भी स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज उपलब्ध नहीं है जो भारत की पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। पाकिस्तान की स्पिन डिपार्टमेंट पूरी तरह से कमजोर दिख रही है जिसका फायदा टीम इंडिया को मिलने वाला है।
भारत में खेलने का अनुभव नही
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी कमजोरी जो दिख रही है वह यह है कि अभी तक पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत में ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है। दूसरे देश के खिलाड़ियों की बात की जाए तो सभी खिलाड़ियों के पास भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है।
दूसरे देश के सभी खिलाड़ी भारत में आईपीएल मैच खेलते हैं जिनकी वजह से भारत की अलग-अलग पिच के बारे में उनको अच्छी तरह मालूम है। पाकिस्तान के लिए भारत में ना खेलने का अनुभव उन पर बहुत अधिक भारी पड़ने वाला है।