ऋषभ पंत, ईशान किशन या संजू सैमसन किसको मिलेगी टी- 20वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह
इस बार T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। T20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी देश के टीम जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। क्योंकि इस समय इंडिया में आईपीएल सीरीज चल रही है तो ऐसे में बहुत ही जल्द T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी होने वाला है।
ऋषभ पंत, ईशान किशन या संजू सैमसन किसको मिलेगी टी- 20वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह : T20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। T20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देश अपनी अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं। T20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत ही जल्द भारत अपनी टीम का ऐलान करने वाला है। इस बार T20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं के सामने बहुत बड़ी शुभचिंताएं खड़ी हैं। क्योंकि इस बार T20 वर्ल्ड कप में विकेट कीपर के लिए तीन खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
इस बार T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। T20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी देश के टीम जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। क्योंकि इस समय इंडिया में आईपीएल सीरीज चल रही है तो ऐसे में बहुत ही जल्द T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी होने वाला है। आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत ईशान किशन और संजू सैमसन को लेकर चयनकर्ताओं में बहुत अधिक दुग्ध है।
ऋषभ पंत, ईशान किशन या संजू सैमसन किसको मिलेगी जगह
आईपीएल में इस समय ऋषभ पंत ईशान किशन और संजू सैमसन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ पंत एक्सीडेंट के डेढ़ साल बाद क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है। ऋषभ पत्नी पिछले कुछ मैचों में अपनी टीम के लिए जबरदस्त मैच जिताऊ पारियां खेली है। एक बार इन्होंने T20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
अगर आईपीएल में इशान किशन और संजू सैमसन की बात की जाए तो इन दोनों खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब ऐसे में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है कि किस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में शामिल करना चाहिए। क्योंकि इस समय ऋषभ पंत ईशान किशन और संजू सैमसन यह तीनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
Also Raed : T20 World Cup में टीम इंडिया के ओपनिंग के लिए 4 दावेदार, कौन करेगा ओपनिंग
एडम गिलक्रिस्ट ने दिया इस खिलाड़ी को शामिल करने की सलाह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया में ऋषभ पंत को शामिल करने की सलाह दी है। एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज के साथ एक इंटरव्यू में कहा है कि इस समय टीम इंडिया के तीनों विकेटकीपर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हिसाब से वह संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में शामिल करना चाहेंगे लेकिन इस समय ऋषभ पंत का पिछले प्रदर्शन के साथ-साथ इस बार का प्रदर्शन भी मायने रखता है। उनके हिसाब से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत का चयन करना सबसे सही रहेगा।