टीम इंडिया के 4 हीरो ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
वह कौन से चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को शानदार जीत दिलाने में योगदान रहा
टीम इंडिया के 4 हीरो ने ऑस्ट्रेलिया को हराया : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज पहले मैच में भारत में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 1-0 से सीरीज पर बढ़त बना ली है। पहले मैच में भारत के हीरो रहे मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 277 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने बहुत ही आसानी के साथ केवल पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत के इस जीत के चार हीरो रहे जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत को जीत दिलाई। हम आपको बताएंगे कि वह कौन से चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को शानदार जीत दिलाने में योगदान रहा।
मोहम्मद शमी
भारत के जीत के पहले हीरो मोहम्मद शमी रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने में मोहम्मद शमी का बहुत बड़ा योगदान रहा। मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 ओवर में 51 मिनट देकर पांच विकेट झटके। वनडे मैच में मोहम्मद शमी को जब-जब मौका मिलता है तब तब वह अपनी काबिलियत को साबित करते हैं। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया को इतने कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रहा।
शुभमन गिल
भारत की जीत के दूसरे हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने केवल 63 गेंद में 74 रनों की शानदार पारी खेली। लगातार शानदार फार्म में चल रहा है शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस शानदार पारी में इन्होंने 6 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। शुभमन गिल शुरुआत से ही अटैकिंग खेल दिखाया जिसकी वजह से भारत शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा।
ऋतुराज गायकवाड
भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंद में 71 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने शानदार 10 चौके लगाए। रोहित शर्मा के नाम आज जिंदगी में ओपनिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सूर्यकुमार यादव
T20 में अपनी छाप छोड़ने वाले सुकुमार यादव अभी तक वनडे में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। लेकिन कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की, सूर्यकुमार ने केवल 49 गेंद में 50 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में इन्होंने चार पांच और एक छक्का भी लगाया।