India Vs Pak मे बारिश की वजह से मैच मैच रद्द हुआ तो क्या होगा | जानिए पूरा प्वाइंट टेबल – आज के दिन इंडिया और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस सुपर हाई वोल्टेज मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। आज के मैच में बारिश की संभावना 90% दिखाई जा रही है, लेकिन इंडिया और पाकिस्तान के मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।
एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिस वजह से एक बार फिर से दर्शक इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह है कि आज का यह मैच हो पता है कि नहीं। अगर इंडिया और पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो प्वाइंट टेबल पर क्या फर्क पड़ेगा, किस टीम को फायदा होगा और किस टीम को नुकसान होगा, आइये जानते हैं।
प्वाइंट टेबल पर एक नजर
एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर दो अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद श्रीलंका सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। इंडिया ने अभी तक सुपर 4 में कोई भी मैच नहीं खेल है तो इसलिए जीरो अंक के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। दूसरी और बांग्लादेश सुपर 4 में अपने दोनों मुकाबले हारकर चौथे नंबर पर मौजूद है।
एशिया कप के सुपर 4 में बांग्लादेश मुकाबला से बाहर हो चुकी है। सुपर 4 में अब इंडिया-पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होना है। अगर इंडिया और पाकिस्तान के बीच का यह मुकाबला रद्द हो जाता है तो इंडिया और पाकिस्तान को एक-एक अंक मिलेंगे। इस हिसाब से सुपर 4 में पाकिस्तान के तीन अंक हो जाएंगे और इंडिया के एक अंक।
इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मैच रद्द होता है तो इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में मैच जितना जरूरी है। अगर श्रीलंका इंडिया को हराने में कामयाब होती है तो इंडिया का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना लगभग खत्म हो जाएगा। एशिया कप में अभी बहुत कुछ उलटफेर होना बाकी है। सुपर 4 के मुकाबले में अगर श्रीलंका पाकिस्तान को हराने में कामयाब होती है, तो एशिया कप में बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिलने मिलेगा।
केएल राहुल या इशान किशन किसको मिलेगा मौका
इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले में केएल राहुल और इशान किशन को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। इशान किशन ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर अपना दावा मजबूत किया है। इतना ही नहीं ईशान किशन ने अपने पिछले पांच मुकाबले में फिफ्टी लगाई है।
वहीं दूसरी ओर केएल राहुल अपनी चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं। अब देखना यह है कि रोहित शर्मा इंडिया और पाकिस्तान की इस मैच में किसको मौका देते हैं। बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इस मैच में ईशान किशन की दावेदारी बहुत अधिक मजबूत दिख रही है।
इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन या केएल राहुल रविंद्र जडेजा हार्दिक पांड्या कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज शार्दुल ठाकुर
पाकिस्तान प्लेईंग 11 टीम
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद रिजवान इमाम-उल-हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ