World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर!
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करने में कामयाब रही।

World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर! : दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करने में कामयाब रही। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा, वर्ल्ड कप में अभी तक ऐसा कोई रोमांचक मुकाबले दर्शकों को देखने को नहीं मिला है।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान मैच में हर एक दर्शक की सांस और धड़कनें थम सी गई थी। लेकिन आखिरी पलों में दक्षिण अफ्रीका एक विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की यह लगातार चौथी आ रहा है और इसी हर के साथ पाकिस्तान का आप वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग लगभग रास्ता खत्म हो चुका है।
पाकिस्तान को मिली एक और हार
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान को पहला झटका जल्दी ही 20 रन के स्कोर पर शफीक के रूप में लगा, शफीक 9 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को दूसरा झटका 38 रन पर इमाम उल हक के रूप में लगा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम और रिजवान खान में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान केवल 31 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं बाबर आजम 50 रन बना कर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए साउथ शकील 51 रन और मोहम्मद शादाब में महत्वपूर्ण 43 रन की पारियां खेली। पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 270 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन
270 रनों का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय दक्षिण अफ्रीका 136 रन पर अपने महत्वपूर्ण चार विकेट गंवाकर फंसती नजर आ रही थी। लेकिन हम समय पर एडम मराक्रम के द्वारा खेली गई 91 रनों की अहम पारी दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में भूमिका निभाई। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी मगर उपयोगी पारी खेली जो कि दक्षिण अफ्रीका की जीत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Read More : श्रीलंकाई खिलाड़ियों का कहर, इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर!
दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन
टॉस जाकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी गेंदबाजी की, दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों ने छोटे-छोटे अंतराल पर पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे और आलम यह रहा की पूरे 50 ओवर खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान केवल 270 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। वही मार्को जँसेन के खाते में तीन विकेट आए।
One Comment