ट्रेवल एंड टूरिज्म

औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे और औली कब जाना चाहिए

हरिद्वार से औली की दूरी

औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे और औली कब जाना चाहिए : अगर आप अपनी छुट्टियों को आनंद पहाड़ों के हसीन वादियों में लेना चाहते हैं तो इसके लिए औली उत्तराखंड एक सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थल है। औली उत्तराखंड में हर साल लाखों पर्यटक छुट्टियां मनाने आते हैं। अगर आप भी औली उत्तराखंड घूमना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे और औली कब जाना चाहिए के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

जिन लोगों को हिल स्टेशन घूमना पसंद है उनके लिए औली उत्तराखंड एक बेस्ट पर्यटक स्थल है। यहां पर आपको स्नोफॉल का मजा लेने का मौका मिलता है। आपके यहां पर बहुत सारे एडवेंचर्स एक्टिविटीज करने का मौका मिलता है। आप अपनी छुट्टियों को बेहतरीन बना सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे

औली उत्तराखंड पर एक नजर

औली उत्तराखंड को भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है। इसकी खूबसूरती की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। औली चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ एक बहुत ही सुंदर पर्यटक स्थल है। औली उत्तराखंड के गढ़वाल के चमोली जिले में स्थित है। औली उत्तराखंड की सुंदरता का अनुभव लेने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं।

अगर आप सर्दियों के मौसम में होली उत्तराखंड घूमने आते हैं तो यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। यहां पर आपको चारों ओर बर्फ से घिरे हुए पहाड़ों की सुंदरता देखते ही बनती है। सर्दियों के मौसम में यहां पर इतना ज्यादा स्नोफॉल होता है कि इनका अनुभव अपने आप में एक अलग अनुभव का एहसास कराता है। इसलिए अगर आप औली उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे तो आप सर्दियों के मौसम में जरूर जाएं।

औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे

आप औली उत्तराखंड भारत के किसी भी कोने से जा सकते हैं। हम आपको औली उत्तराखंड पहुंचने के बहुत ही आसान रास्ते के बारे में जानकारी देंगे। औली उत्तराखंड पहुंचने के लिए आपको हवाई मार्ग सड़क मार्ग और रेल मार्ग दोनों उपलब्ध है। लेकिन आप डायरेक्ट हवाई मार्ग और रेलवे मार्ग से औली उत्तराखंड नहीं जा सकते हैं।

औली उत्तराखंड के 250 किलोमीटर के आसपास कोई भी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन मौजूद नहीं है। इसलिए औली उत्तराखंड जाने के लिए आपको सड़क मार्ग की एक इकलौता विकल्प बचता है। चलिए अब हम आपको औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे के बारे में पूरी जानकारी प्रोवाइड करते हैं।

Read More : ऊटी कहां है और ऊटी मे घूमने की जगह

हवाई मार्ग द्वारा औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे

जैसे कि हमने बताया है कि औली उत्तराखंड के लिए डायरेक्ट हवाई मार्ग उपलब्ध नहीं है। इसलिए सबसे पहले आप भारत के किसी भी कोने से देहरादून के लिए फ्लाइट पड़े और देहरादून हवाई अड्डे पहुंचे।

आपको भारत के अलग-अलग कोने से देहरादून के लिए फ्लाइट मिलती है। इसके बाद आप देहरादून से औली उत्तराखंड के लिए सड़क मार्ग से जा सकते हैं। देहरादून से औली उत्तराखंड की सड़क मार्ग की दूरी 250 किलोमीटर है।

रेलवे मार्ग से औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे

आप रेलवे मार्ग से भी डायरेक्ट औली उत्तराखंड नहीं जा सकते हैं। इसलिए आप भारत के किसी भी कोने से ऋषिकेश के लिए ट्रेन पकड़े। आप ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से औली उत्तराखंड के लिए सड़क मार्ग से जा सकते हैं। ऋषिकेश से डायरेक्ट औली उत्तराखंड के लिए बहुत सारी टैक्सी उपलब्ध रहती हैं। ऋषिकेश से औली उत्तराखंड की दूरी 240 किलोमीटर है।

सड़क मार्ग द्वारा औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे

अगर आप सड़क मार्ग द्वारा औली उत्तराखंड जाना चाहते हैं तो आप इसके लिए भारत के किसी भी कोने से हरिद्वार या देहरादून पहुंचे। इसके बाद आपको हरिद्वार या देहरादून से डायरेक्ट औली उत्तराखंड के लिए बहुत सारे अलग-अलग टैक्सियां मिलती हैं। आप चाहे तो औली उत्तराखंड अपने खुद के चार पहिया वाहन से जा सकते हैं।

औली कब जाना चाहिए?

अगर आप औली उत्तराखंड में घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नवंबर से मार्च महीने के बीच में जाना चाहिए। क्योंकि नवंबर और मार्च महीने के बीच में यहां पर बहुत अधिक सर्दी की वजह से बर्फबारी होती है। औली उत्तराखंड की सुंदरता का आनंद लेने का सही समय नवंबर और मार्च महीने के बीच में ही आता है। क्योंकि इस महीने में यहां पर बहुत ही अधिक ज्यादा स्नोफॉल होती है।

हरिद्वार से औली की दूरी कितनी है?

हरिद्वार से होली की दूरी 280 किलोमीटर है। अगर आप हरिद्वार से औली उत्तराखंड जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सड़क मार्ग के माध्यम से जाना पड़ता है। हरिद्वार से औली जाने के लिए आपको रेलवे मार्ग और हवाई मार्ग उपलब्ध नहीं है।

मसूरी से औली की दूरी कितनी है?

मसूरी से औली की सड़क मार्ग दूरी 143 किलोमीटर है। आपको मसूरी से औली पहुंचने में लगभग 6 घंटे से लेकर 7 घंटे का समय लगता है। मसूरी से औली पहुंचने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ सड़क मार्ग ही उपलब्ध है। मसूरी से औली जाने के लिए आपको हर समय टैक्सी उपलब्ध मिलती है।

ऋषिकेश से औली की दूरी कितनी है?

ऋषिकेश से होली की सड़क मार्ग दूरी लगभग 240 किलोमीटर है। आपको ऋषिकेश से औली पहुंचने में लगभग 9 घंटे से 10 घंटे का समय लगता है। आपको ऋषिकेश से औली जाने के लिए डायरेक्ट टैक्सी मिलती हैं। इसके अलावा आप अपनी खुद की चार पहिया वाहन से ऋषिकेश से औली जा सकते हैं।

FAQ

औली में बर्फबारी कब होती है।

औली में बर्फबारी जनवरी महीने से लेकर फरवरी महीने के बीच में होती है। यह बर्फबारी 30 दिसंबर से लेकर 10 फरवरी के बीच में बहुत अधिक देखने को मिलती है।

औली में हम कितने दिन रुक सकते हैं?

औली में घूमने के लिए तीन से चार दिन काफी है।

औली जाने के लिए कौन सा महीना सबसे अच्छा है?

औली जाने के लिए नवंबर से मार्च के बीच के महीने सबसे अच्छे माने जाते हैं। क्योंकि इस समय औली में बहुत अधिक सर्दी की वजह से बर्फबारी होती है।

क्या नवंबर में औली में बर्फ पड़ती है?

नवंबर महीने में औली में बर्फ पड़ने की संभावना बहुत ही कम होती है। मान लीजिए कि औली में नवंबर के महीने में बर्फ पड़ने की संभावना कम से कम 5% होती है।

क्या औली दिसंबर में घूमने लायक है?

जी हां आप दिसंबर के महीने में होली घूमने जा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे, हरिद्वार से औली की दूरी, ऋषिकेश से औली की दूरी मसूरी से औली की दूरी के बारे में जानकारी दी है। अगर आप औली उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। ऐसे ही और टूर एंड ट्रेवल्स के रिलेटेड जानकारी पाने के लिए हमारी इस न्यूज वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button