श्रीलंका पर लगा आईसीसी का बैन, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना तय
श्रीलंका पर लगा आईसीसी का बैन, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना तय : इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के साथ-साथ आप श्रीलंका के ऊपर एक और आफत आ गई है। श्रीलंका क्रिकेट टीम पर यह आफत आईसीसी की ओर से आई है। आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम पर बैन लगा दिया है।
आईसीसी की तरफ से श्रीलंका क्रिकेट टीम पर बैन लगाने के बाद अब 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से भी श्रीलंका का खेलने अब मुश्किल दिख रहा है। इसके अलावा आप कोई भी क्रिकेट बोर्ड अब श्रीलंका के साथ क्रिकेट नहीं खेल पाएगा। इतना ही नहीं आप श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल के साथ-साथ पूरे दुनिया में होने वाले लीग में भी खेलने मुश्किल हो गया है।
श्रीलंका क्रिकेट पर बैन क्यों
बहुत सारे क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल चल रहा है कि आखिरकार आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट पर बैन क्यों लगाया है। आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को अब निलंबित कर दिया है। इसी के साथ पिछले 4 वर्षों में श्रीलंका क्रिकेट टीम आईसीसी के द्वारा निलंबित की जाने वाली दूसरी टीम बन चुकी है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आईसीसी ने बैन लगाने का सबसे बड़ा कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर सरकारी दखलअंदाजी से आईसीसी नाराज हो गया है। क्योंकि इस समय श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर सरकारी दखलअंदाजी बहुत हो रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के साथ-साथ इंडिया से मिली 302 रन की बड़ी हार की वजह से नाराज श्रीलंका के खेल मंत्री ने क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था।
इसके बाद पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अंतिम अध्यक्ष बनाए गए है। इसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचने पर कोर्ट की तरफ से सरकार के इस फैसले पर स्टे लगा दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर हुई इस उठा बैठक के बाद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा एक्शन लगाते हुए इसको निलंबित कर दिया है।
आईसीसी एक बार फिर से श्रीलंका बोर्ड बैन पर कर सकती है विचार
आईसीसी की तरफ से लगाए गए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बैन पर क्रिकेटर और बोर्ड की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद 21 नवंबर को एक बार फिर से आईसीसी की बैठक में श्रीलंकाई बोर्ड बंद पर फैसला लिया जाएगा। आईसीसी के इस मीटिंग में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपना पक्ष रखेगा। इसके बाद आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगे इस निलंबन को खत्म करने पर विचार कर सकती है।