श्रीलंकाई खिलाड़ियों का कहर, इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर!
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच इस मैच में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों का कहर, इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर! : पिछला वर्ल्ड कप की विश्व विजेता इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच इस मैच में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस बड़ी हार के साथ इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2000 से बाहर होना लगभग लगभग तय हो चुका है।
वर्ल्ड कप 2023 के श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग कर रही इंग्लैंड की पूरी क्रिकेट टीम केवल 156 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बेन स्टोक्स 43 रन और जॉनी ब्रेस्ट 30 रन बनाये।
श्रीलंकाई गेंदबाजों का कमाल
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, श्रीलंकाई गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका, आलम यह था कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम 85 रन पर अपने पांच अहम विकेट गवा चुकी थी। श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमार ने 3 विकेट एंजेलो मैथ्यूज ने दो विकेट, रजिथा को भी दो विकेट, अपने नाम किये।
Read More : World Cup 2023 Point Table : ऑस्ट्रेलिया की तूफानी जीत से पांच टीमों पर खतरा मंडराया, दिलचस्प हुआ सेमीफाइनल
श्रीलंकाई टीम को भी शुरुआती झटके
156 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भी शुरुआती दो झटके लगे, सबसे पहले 9 रन की स्कोर पर डेविड विली ने कुसल परेरा को आउट किया, श्रीलंका कभी स्कोर की दूसरा झटका कुसल मेंडिस रूप में लगा जो केवल 11 रन बनाकर आउट हुए।
एक समय श्रीलंका क्रिकेट टीम भी मुसीबत में फस्ती नजर आ गई थी तभी पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप करके जीत श्रीलंका के झोली में डाल दी। श्रीलंका के लिए अहम समय पर निसांका ने नाबाद 77 रन और सदीरा ने नाबाद 65 रन की पारी खेली।
वर्ल्ड कप 2023 से इंग्लैंड टीम बाहर!
वर्ल्ड कप 2023 से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सफर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच इस अहम मुकाबले में दोनों टीम के लिए मैच जीतना बहुत ही जरूरी था। अब इंग्लैंड टीम का वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचाना मुश्किल है। अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम कुछ ऐसे बड़े उलटफेर की दुआ करें जो इंग्लैंड टीम के लिए रास्ते खोल सके।
2 Comments