शारदीय नवरात्रि आज से शुरू; जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
शारदीय नवरात्रि आज से शुरू; जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि : आज यानी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि के पहले दिन सभी भक्तगण कलश स्थापना करते हैं और साथ में मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं । शारदीय नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है।
शारदीय नवरात्रि पूरे भारतवर्ष में सभी हिंदू भाई बहुत ही धूमधाम से इस पर्व को मानते हैं। कहा जाता है कि नवरात्रि के इस 9 दिन में अगर कोई भक्त सच्चे दिल और मन से मां दुर्गा की आराधना करता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। चलिए अब हम आपको शुभ मुहूर्त और पूजा विधि से जुड़ी जानकारी देंगे।
घटस्थापना की शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से हो चुकी है अगर आप मां दुर्गा की घट स्थापना करना चाहते हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11:44 से शुरू हो जाएगा जो की 12:30 तक रहेगा। घटस्थापना करने के लिए यह एक सबसे शुभ समय है।
घटस्थापना की पूरी विधि
अगर आप पहली बार घर पर मां दुर्गा को मनाने के लिए घट स्थापना कर रहे हैं तो आपको जानना बहुत ही जरूरी है कि आप घटस्थापना विधि क्या है। अगर आप नवरात्रि में मां दुर्गा को मनाना चाहते हैं और उनकी आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पूरे विधि विधान से घटस्थापना करनी चाहिए।
घट स्थापना के लिए सबसे पहले आप स्नान करें और पूरे 9 दिन का व्रत पूजा का संकल्प ले। इसके बाद आप जिस स्थान पर घातक स्थापना करना चाहते हैं उसे स्थान की साफ सफाई करें और गंगाजल से उस जगह का छिड़काव करें। इसके बाद एक कलश पर कलेवा को लपेट और उसे कलश में जल भरकर उसके मुख पर आम के पत्ते लगाये। नारियल को लाल चुनरी से लपेटकर कलश के ऊपर रख दें।
इतनी सारी प्रक्रिया करने के बाद अब आप कलश के ऊपर सबूत सुपारी पंचरत्न इत्र अक्षत और सिक्का रखें, इसके बाद इस कलश को माता की चौकी के दाएं और रखें और इसके बाद धूप दीप जलाकर मां दुर्गा की पूजा करें और पूरे विधि विधान के साथ मां दुर्गा की आराधना करें।
Read More : रुद्राभिषेक पूजन सामग्री लिस्ट | Rudra Abhishek Pooja Samagri List
नवरात्रि में भूलकर ना करें ये काम
सभी हिंदू भाइयों को नवरात्रि के 9 दिन भूलकर कुछ काम नहीं करना चाहिए नहीं तो मां दुर्गा आपसे नाराज हो जाती है और इसका आपको बहुत अधिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
- नवरात्रि के 9 दिन किसी भी व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए।
- नवरात्रि के 9 दिन किसी भी व्यक्ति को बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए।
- नवरात्रि के 9 दिन किसी भी व्यक्ति को नॉनवेज से दूर रहना चाहिए।
- आपको किसी भी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए।
- नवरात्रि के दिन लीटर से बने किसी भी वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- नवरात्रि के दिन किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।
शारदीय नवरात्रि 2023 तिथियां
रविवार, 15 अक्टूबर 2023- मां शैलपुत्री (पहला दिन)
प्रतिपदा तिथि सोमवार, 16 अक्टूबर 2023- मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन)
द्वितीया तिथि मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023- मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन)
तृतीया तिथि बुधवार, 18 अक्टूबर 2023- मां कुष्मांडा (चौथा दिन)
चतुर्थी तिथि गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023- मां स्कंदमाता (पांचवा दिन)
पंचमी तिथि शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023- मां कात्यायनी (छठा दिन)
षष्ठी तिथि शनिवार, 21 अक्टूबर 2023- मां कालरात्रि (सातवां दिन)
सप्तमी तिथि रविवार, 22 अक्टूबर 2023- मां महागौरी (आठवां दिन)
दुर्गा अष्टमी सोमवार, 23 अक्टूबर 2023- महानवमी, (नौवां दिन)