भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान; विश्व कप में टीम इंडिया की एक और धमाकेदार जीत
भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान; विश्व कप में टीम इंडिया की एक और धमाकेदार जीत : टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में चले आ रहे पाकिस्तान के खिलाफ अजेय अभियान को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सुपर हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को साथ विकेट से करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, रोहित शर्मा ने पाकिस्तान गेंदबाजों धुलाई करते हुए चौके छक्के की बारिश कर दी।
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इस सुपर महा मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों दर्शन मैच देखने आए। आज के दिन स्टेडियम में चारों ओर दर्शकों का हुजूम लगा हुआ था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को केवल 191 पर समेटने में कामयाब रहे।
टीम इंडिया गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान बल्लेबाजों ने सदी हुई शुरुआत की, पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 41 रन के साझेदारी की, पाकिस्तान को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने सफीक के रूप में दिया, इसके बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका हार्दिक पांड्या ने 73 रन पर दिया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने दो विकेट के नुकसान पर 155 रन पहुंचा दिए।
पाकिस्तान का स्कोर एक समय दो विकेट के नुकसान पर 155 रन था और उसमें ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बहुत ही आसानी के साथ 300 रन बनाने में कामयाब रहेगा। लेकिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम को 50 रन पर आउट करके एक बड़ा झटका दिया। इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं सका। नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जसप्रीत बुमराह को चुना गया मैन ऑफ द मैच
टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाजी करने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। जसप्रीत बुमराह ने कसी गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर केवल 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। जसमीत बुमराह की काशी गेंदबाजी की वजह से दूसरी ओर से दूसरे गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में आसानी हुई और जिसका पूरा फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया।
रोहित शर्मा ने लगाया चौकी छक्के की झड़ी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने बेहतरीन फार्म में चल रहे प्रदर्शन को पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रखा। जहां एक और विकेट गिर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर से रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दिया, इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 63 गेंद में 86 रन बना डालें। इस शानदार पारी में इन्होंने 6 बेहतरीन चौके और छह छक्के लगाए।
रोहित शर्मा के अलावा इस मैच में शुभमन गिल 11 गेंद में 16 रन विराट कोहली ने 18 गेंद में 16 श्रेयस अय्यर ने 6वह2 गेंद में 53 रन वही, केएल राहुल ने 29 गेंद में 19 रन की शानदार पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।