Singham Again : Singham Again First Look ने मचाई धूम; दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक वायरल

Singham Again : Singham Again First Look ने मचाई धूम; दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक वायरल : बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस फर्स्ट लुक में दीपिका पादुकोण के स्वैग को दिखाया गया है। सिंघम अगेन के फर्स्ट लुक टीजर में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम की रोल में नजर आ रही है। इंटरनेट पर दीपिका पादुकोण का यह फर्स्ट लुक बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
लेडी सिंघम के रूप में नजर आ रही दीपिका पादुकोण
15 अगस्त के सुबह-सुबह दीपिका पादुकोण ने अपने सभी फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी नई फिल्म सिंघम अगेन के दो फोटो शेयर की है। इस फोटो में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के रूप में नजर आ रहे हैं जिसमें से वह एक गुंडे को बाल पकड़े हैं तो दूसरे हाथ में गन लेकर गुंडे के मुंह में गन लगाए हुए हैं। इसके अलावा दूसरे फोटो में गन को माथे पर लगाए हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं।
Read More : दिमाग से खेल बॉलीवुड की यह पांच फिल्मे, सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर / Top 5 Best Suspense Movies In Hindi
लेडी सिंघम के रूप लिए रणवीर सिंह का बड़ा कमेंट
लेडी सिंघम के रूप में दीपिका पादुकोण के फर्स्ट लुक शेयर करते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर तरफ इस फर्स्ट लुक की चर्चा हो रही है। हर कोई फैंस दीपिका पादुकोण की इस लुक की तारीफ कर रहा है। ऐसे में दीपिका पादुकोण के हस्बैंड यानी की एक्टर रणवीर सिंह ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किया है कि “आग लगा दी”।
फैंस का रिएक्शन
सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण के फर्स्ट लुक फोटो पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस के अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस फोटो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी की तरफ से भी कमेंट किया गया जिसमें वह कह रहे हैं, ‘नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी। मिलिए हमारे पुलिस जगत के सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी शक्ति शेट्टी से। मेरी लेडी सिंघम, दीपिका पादुकोण’ से। इसके साथ ही दीपिका ने जवाब में लिखा पेश है शक्ति शेट्टी।
One Comment