खेल जगत

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप की 10 टीमों मे से टीम इंडिया जैसा कोई नहीं, जाने आंकड़े

टीम इंडिया इस समय T20, टेस्ट और वनडे में भी नंबर वन टीम है।

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप की 10 टीमों मे से टीम इंडिया जैसा कोई नहीं, जाने आंकड़े – वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने के बाद आप कुछ दिन ही बचे हैं। इस बार वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीम हिस्सा ले रहे हैं और सभी टीमों ने अपने टीम की घोषणा भी कर दी है। इसी के साथ अब देखना दिलचस्प हो गया है कि कौन सी टीम कितनी ज्यादा मजबूत है।

वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी को लेकर सभी टीम अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। टीम इंडिया को लेकर कुछ फैक्ट सामने आ रहे हैं जिससे पता चलता है कि इस समय इंडिया वर्ल्ड कप की सबसे दमदार टीम है। टीम इंडिया इस समय T20 टेस्ट और वनडे में भी नंबर वन टीम है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज भी नंबर वन पोजीशन पर बने हुए हैं।

अब हम आपके टीम इंडिया के सबसे मजबूत टीम होने के फैक्ट के बारे में जानकारी देता हूं जिससे आप समझ सकते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया सबसे दमदार टीम कैसे हैं।

फैक्ट -1 : सर्वाधिक रन

पहले फैक्ट की बात करते हैं तो वर्ल्ड कप 2023 में मौजूद सभी खिलाड़ियों में से दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो केवल 10000 से अधिक रन बनाए हैं। इतना ही नहीं जो दो खिलाड़ी है जिन्होंने 10000 से अधिक रन बनाए हैं वह खिलाड़ी इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं।

फैक्ट -2 : सर्वाधिक शतक

दूसरे फैक्ट की बात की जाए तो शतक के मामले में टीम इंडिया के बल्लेबाज भी सबसे आगे हैं। एक आंकड़े के अनुसार 2010 के बाद से भारतीय बल्लेबाजों ने 142 शतक ठोक चुके हैं। टीम इंडिया के बाद दक्षिण अफ्रीका ऐसी टीम है जिसके बल्लेबाजों ने 111 शतक ठोके हैं। इतना ही नहीं डर शतक के मामले में भी टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा सुमन गिल और ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया हुआ है।

फैक्ट -3 : सर्वाधिक विकेट

सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी टीम इंडिया के गेंदबाज आगे हैं। टीम इंडिया में चार ऐसे गेंदबाज मौजूद है जो वनडे में 100+ से अधिक विकेट ले चुके हैं। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने अभी तक वनडे में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

भारतीय गेंदबाजों की मजबूत कड़ी की बात की जाए तो इस समय भारतीय गेंदबाज बहुत ही गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। इंडिया क्रिकेट टीम में मौजूद इस समय मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं। क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर हो रहा है तो इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम का पहला बहुत ही अधिक भारी माना जा रहा है।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button