वर्ल्ड कप 2023 में एक और रोमांचक मुकाबला मे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर की जीत दर्ज

वर्ल्ड कप 2023 में एक और रोमांचक मुकाबला मे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर की जीत दर्ज : धर्मशाला में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में एक बार फिर से रोमांचक मैच देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 388 रन का पीछा कर रही न्यूजीलैंड टीम ने जबरदस्त क्रिकेट खेल का नजारा पेश किया। इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में आखिर में जीते ऑस्ट्रेलिया के नसीब में हुई।
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शुरुआत से ही आक्रमण रुख अपनाते हुए न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को सेटल नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरे डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए केवल 19.1 ओवर में 175 रन की साझेदारी का डाली। इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत आस्ट्रेलिया ने 10 विकेट पर 388 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड का तूफान
न्यूजीलैंड के खिलाफ आज ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की जगह ट्रैविस हेड को डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग करने के लिए उतारा। ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला सही साबित हुआ और डेविड वार्नर ट्रेविस हेड के साथ ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिला दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने T20 के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर चौक छक्के की बारिश कर दी।
Read More – World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर!
इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा जो 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए। वही ट्रेविस हेड ने 67 गेंद पर 109 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए लास्ट ओवरो मे मैक्सवेल 24 गेंद में 41 रन, जोश इंग्लिस 28 गेंद पर 38 रन, पेंट कॉम्मिंस 14 गेंद पर 37 रन की शानदार पारी खेली है।
न्यूजीलैंड बल्लेबाजों का अच्छा प्रयास
388 रन का पीछा करें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मैच जरूर हार गई हो लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया भले ही इस मैच को केवल पांच रन से जीत गई हो लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन को सभी दर्शकों ने पूरा बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठाया है।
न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचित रविंद्र ने 89 गेंद पर 116 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। वही आखिरी ओवरो में निशम् ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद पर 58 रन बनाकर मैच जीता दिया था। लेकिन आखिर में निशान के आउट होते ही न्यूजीलैंड को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।