वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ले सकते हैं सन्यास? करीबी दोस्त ने दिए संकेत
करीबी दोस्त और आरसीबी के खिलाड़ी रहे एबी डीविलियर्स की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ले सकते हैं सन्यास? करीबी दोस्त ने दिए संकेत : विराट कोहली को लेकर इस समय की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। विराट कोहली के करीबी दोस्त की तरफ से जानकारी निकाल कर सामने आई है कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद विराट कोहली T20 और वनडे मैच सन्यास ले सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों से शानदार फार्म में चल रहा है विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन इस समय उनके करीबी दोस्त और आरसीबी के खिलाड़ी रहे एबी डीविलियर्स की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए बहुत ही दुख भरा साबित हो सकता है। एबी डी विलियर्स के अनुसार विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद T20 और वनडे मैच से संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं।
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर क्या कहा एबी डीविलियर्स ने ?
विराट कोहली के फ्रेंड और बेहद करीबी रहे एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिए गए एक इंटरव्यू पर बताया कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद सन्यास का घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि वर्ल्ड कप 2027 दक्षिण अफ्रीका में होना है जिसको अभी बहुत अधिक समय बाकी है। अगर इंडिया 2023 वर्ल्ड कप जीत जाती है तो यह विराट कोहली के लिए एक बहुत बड़ा टीम इंडिया की तरफ से तोहफा होगा और विराट कोहली के लिए संन्यास लेने का अच्छा समय भी।
‘वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं विराट कोहली’
एबी डी विलियर्स ने बताया कि विराट कोहली से बात करने पर विराट कोहली का जवाब है कि अभी उनका पूरा फोकस वर्ल्ड कप 2023 को लेकर है। अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2013 जीतने में कामयाब हो जाती है, तो संभवत यह विराट कोहली का आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
एबी डी विलियर्स के अनुसार विराट कोहली टेस्ट और आईपीएल में खेलते नजर आते रहेंगे। विराट कोहली की इस समय उम्र 34 साल है और वह काफी फिट भी नजर आते हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली पिछले समय से बहुत बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत एक के बाद एक शतक भी ठोक रहे हैं। अब देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है कि क्या विराट कोहली संन्यास लेकर अपने करोड़ फैंस का दिल तोड़ते हैं कि नहीं।