खेल जगत

क्या है Time Out Rule, जिससे एंजेलो मैथ्यूज हुए आउट

क्रिकेट इतिहास में पहली बार टाइम आउट रोल के चलते एंजेलो मैथ्यूज आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

क्या है Time Out Rule, जिससे एंजेलो मैथ्यूज हुए आउट : वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहा है मैच में एक दिलचस्प वाकया हुआ, इस मैच मे एंजेलो मैथ्यूज Time Out Rule के चलते आउट हो गये। इसी के चलते हुए क्रिकेट इतिहास में पहली बार Time Out Rule के चलते एंजेलो मैथ्यूज आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

क्रिकेट गेम को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। बांग्लादेशी कप्तान साकिब अल हसन द्वारा एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट रूल के द्वारा आउट करके लोगों को एक नए नियम से रूबरू करा दिया है। एंजेलो मैथ्यूज को Time Out Rule के द्वारा आउट होने के बाद आप सोशल मीडिया पर इसे एक तरह की बेईमानी भी कहा जा रहा है।

क्या है Time Out Rule, जिस पर मचा बवाल

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में यह घटना उस समय हुई जब बैटिंग कर रहे श्रीलंका का चौथा विकेट आउट होता है। इसके बाद बैटिंग करने क्रीज पर उतरे एंजेलो मैथ्यूज को हेलमेट लगाते समय हेलमेट मे कुछ समस्या हुई, हेलमेट का बांधने वाला स्क्रब टूटा हुआ था, जिस वजह से एंजेलो महतूस ने डगआउट से दूसरे हेलमेट के लिए इशारा किया।

लेकिन इसी मौके का फायदा उठाते हुए साकिब अल हसन अंपायर के पास जाते हैं और उन्हें एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करने को कहते हैं। टाइम आउट रूल के हिसाब से किसी भी प्लेयर को आउट होने के 3 मिनट के अंदर दूसरे प्लेयर को खेलने के लिए मौजूद होना पड़ता है यानी कि उसे गेंद को 3 मिनट के अंदर खेलना होता है। क्योंकि यहां पर 3 मिनट कंप्लीट हो चुके थे तो इसलिए साकिब अल हसन ने अंपायर से एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट रूल्स के अनुसार आउट होने की अपील करते हैं।

Read More : ipl me sabse jyada satak | आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसका है

इस सारे घटनाक्रम के बाद एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के कप्तान और दूसरे खिलाड़ियों को समझने की पूरी कोशिश करते हैं कि हकीकत में उनके हेलमेट का बांधने वाला फीता टूट गया था। इसके बाद एक बार फिर से अंपायर साकिब अल हसन से अपना फैसला वापस लेने के लिए पूछते हैं लेकिन यहां पर साकिब अल हसन अपने फैसला लेने से इनकार कर देते हैं। इसके बाद अंपायर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट रूल के अनुसार आउट करार देते हैं।

साकिब अल हसन ने क्रिकेट की मर्यादा को किया तार तार

बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन इसके पहले भी कई बार क्रिकेट में दुर्व्यवहार कर चुके हैं। जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में एक बार फिर से साकिब अल हसन ने क्रिकेट की मर्यादा को तार-तार करते हुए एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट रूल की मदद से आउट करने में कामयाब होते हैं। इसके पहले बहुत बार क्रिकेट में देखा गया है कि बहुत सारे टीम के कप्तान या दूसरे खिलाड़ी जेंटलमैन गेम की तरह खिलाड़ी को आउट होने के बावजूद भी अपना फैसला वापस ले लेते हैं।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button