इन चार रास्तों से आरसीबी अभी भी पहुंच सकती है प्ले ऑफ! जानिए क्या है समीकरण
आरसीबी अभी भी पहुंच सकती है प्ले ऑफ! जानिए क्या है समीकरण : धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए पंजाब और आरसीबी के बीच मैच में आरसीबी टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की है। पंजाब की इस हार के साथी पंजाब प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं दूसरी और पंजाब के खिलाफ मिली जीत से आरसीबी टीम का प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बाकी है।
आईपीएल 2024 में शुरुआती मैचों में आरसीबी का कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। आरसीबी ने शुरुआत के साथ मैचों में केवल एक जीत दर्ज की थी। लेकिन अब आरसीबी ने अपने पिछले चार मुकाबले लगातार जीत कर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम ने अब 12 मैच में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ सातवे पायदान पर मौजूद है।
प्वाइंट टेबल के सातवें नंबर पर आरसीबी
आईपीएल 2024 में आरसीबी का अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है। आईपीएल 2024 में शुरुआती मैच हारने के बाद आरसीबी टीम ने जबरदस्त वापसी की है। आरसीबी टीम ने पिछले चार मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल पर बड़ी उलट फेर की है। आरसीबी टीम ने अभी तक 12 मैच में से 5 मैच जीत कर 10 अंकों के साथ साथ में पायदान पर है।
प्वाइंट टेबल की बात की जाए तो नंबर एक पर कर मौजूद है तो वहीं दूसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल मौजूद है। प्वाइंट टेबल के तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है तो वहीं चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। वही पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स तो सातवें नंबर पर लखनऊ की टीम मौजूद है। सातवें नंबर पर मौजूद होने के बाद भी आरसीबी के पास अभी भी प्ले ऑफ में पहुंचने के कुछ समीकरण बचे हैं।
Also Read : T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का घोषणा, विराट कोहली ऋषभ पंत संजू सैमसन को मिली जगह
इन 4 समीकरण से आरसीबी पहुंच सकती प्लेऑफ में
आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल में सातवे नंबर पर मौजूद आरसीबी अभी भी बड़ा खेल कर सकतीहै। आरसीबी के प्ले ऐप में पहुंचने की अभी भी कर समीकरण बाकी है जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देंगे।
- पहले समीकरण के अनुसार आरसीबी को अपने दोनों मैच जीतने होंगे और इसी के साथ आरसीबी के 14 अंक हो जाएंगे।
- दूसरा समीकरण के अनुसार गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करें।
- तीसरे समीकरण के अनुसार मुंबई इंडियंस लखनऊ टीम को हरा दे।
- चौथे समीकरण के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद या केकेआर लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच में कोई भी टीम लखनऊ के हरा देती है तो यहां पर आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की जगह बन जाती है।
नोट : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में आरसीबी का पहुंचना लगभग लगभग नामुमकिन है लेकिन ऊपर बताए गए चारों समीकरण कंप्लीट हो जाते हैं तो यहां पर आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना कंफर्म हो जाता है। क्योंकि ऊपर बताए गए सभी चारों समीकरण के बाद आरसीबी की टीम 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी।