मौसम विभाग ने किया अलर्ट, इस बार पड़ेगी सबसे ज्यादा गर्मी
इस बार पूरे देश में अप्रैल से जून महीने तक गर्मी का असर देखने को मिलेगा। भारत के अधिकांश हिस्सों में मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर पश्चिम भारत मे हीटवेव की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, इस बार पड़ेगी सबसे ज्यादा गर्मी : मौसम विभाग की तरफ से पूरे देश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष आने वाले समय में सबसे अधिक गर्मी पड़ने वाली है। इस बार पूरे देश में अप्रैल से जून महीने तक गर्मी का असर देखने को मिलेगा। भारत के अधिकांश हिस्सों में मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर पश्चिम भारत मे हीटवेव की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के रिसर्च के अनुसार इस बार जलवायु परिवर्तन के कारण लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ेगा। आपको बताना चाहता हूं कि इस बार देश का 85% हिस्सा गर्मी के प्रकोप को झेलने वाला है। इसी को देखते हुए बहुत सारे राज अभी से इसकी तैयारी चालू कर दी हैं। पूरे देश में अधिकतम तापमान अधिक रहने की ज्यादा संभावना है वहीं न्यूनतम तापमान भी न्यूनतम से ऊपर रहेगा।
2016 के बाद से बड़ा है हीटवेव
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले के समय में हीटवेव की लहरे 8 दिनों तक रहती थीं। लेकिन 2016 के बाद इसमें बढ़ोतरी हो गए हैं जो आप लगभग हीटवेव की लहरे 12 दिनों तक रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसका असर आपके आने वाले 12 सप्ताह में ही देखने को मिलने वाला है। पिछले साल के अपेक्षा इस बार आप सभी लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
इन राज्यों में दिखेगा हीटवेव का सबसे ज्यादा असर
वैसे तो इस साल भारत के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव का असर देखने को मिलने वाला है। लेकिन भारत के कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर इस बार हीटवेव का असर सबसे अधिक देखने को मिलेगा। इस बार हीटवेव का सबसे अधिक असर राजस्थान, मध्य प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश और उड़ीसा जैसे राज्य शामिल है।
इस बार होगी कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस बार बारिश की संभावना भी बहुत ही कम दिख रही है। पूरे भारतवर्ष में पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश की संभावना जताई जा रही है। लेकिन यहां पर भारत के कुछ ऐसे हिस्से हैं जहां पर बारिश की बहुत अधिक संभावना है। लेकिन कुछ इससे ऐसे भी हैं जहां पर सूखाग्रस्त की भी स्थिति देखी जा सकती है। इसी को देखते हुए बहुत सारे रात अभी से तैयारी में जुट गए हैं।