रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ जायंट्स के बीच मुकाबला आज, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने आईपीएल में अपने तीन मैच खेले हैं जिनमें से एक में जीत मिली है तो वही दो मैच में हार मिली है। लखनऊ अभी तक आईपीएल मे दो मैच खेले जिनमें से एक में जीत मिली है तो वही एक में हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ जायंट्स के बीच मुकाबला आज: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की शुरुआत कोई खास नहीं रही है। अभी तक रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने आईपीएल में अपने तीन मैच खेले हैं जिनमें से एक में जीत मिली है तो वही दो मैच में हार मिली है। लखनऊ अभी तक आईपीएल मे दो मैच खेले जिनमें से एक में जीत मिली है तो वही एक में हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए यह मैच बहुत ही अहम है क्योंकि यह मैच उनके घरेलू मैदान पर है। रॉयल चैलेंज बेंगलुरु लखनऊ के खिलाफ यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं दूसरी और लखनऊ की टीम पिछला मैच जीतकर जबरदस्त फॉर्म में है। पिछले मैच में केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे।
बेंगलुरु की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमियां
बेंगलुरु ने अभी तक अपने तीन मैच खेले हैं जिनमें से उनके गेंदबाजों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। वही बेंगलुरु की बल्लेबाजों की बात की जाए तो अभी तक इस सीरीज में विराट कोहली के अलावा किसी और बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला है। यह बेंगलुरु टीम के लिए बहुत ही बड़ी कमी है जिसे इस मैच में हर हाल में पूरा करना चाहेगी।
अगर बैंगलोर की टीम इस मैच मे लखनऊ को हराना चाहती है तो उसके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बेंगलुरु टीम के पास फाफ डु प्लेसिस डुप्लेसिस विराट कोहली कैमरन ग्रीन अनुज रावत दिनेश कार्तिक ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।
लखनऊ की टीम में हो सकता है बदलाव
पिछले मैच में केएल राहुल को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए दिखे थे। वहीं पिछले मैच में लखनऊ की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे थे। आज के इस अहम मैच में फिर से लखनऊ टीम की कमान निकोलस पूरन के हाथ में होने की संभावना है। वही संभावना जताई जा रही है कि आज के मैच में केएल राहुल खेलते हुए ना दिखाई दे उनकी जगह दीपक हुड्डा को जगह मिल सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.