मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच हुई लड़ाई, कौन सही कौन गलत
मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच हुई लड़ाई, कौन सही कौन गलत : बिग बॉस 17 का फर्स्ट वीकेंड वार में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है। बिग बॉस के पहले वीकेंड वार में एक बार फिर से मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच लड़ाई में मुनव्वर फारूकी सीधे तौर पर मनारा चोपड़ा का साथ देते दिखाई दे रहे हैं।
मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच की शुरुआत मनारा चोपड़ा की वजह से होती है। क्योंकि मनारा चोपड़ा का सोचना है कि इस घर में जो उसका फ्रेंड बने वह उसी का फ्रेंड बन कर रहे हैं। इस वजह से मनारा चोपड़ा अंकिता लोखंडे के करीब जाना चाहती है लेकिन इस बीच में ईशा अंकित के करीब जाने की कोशिश करती है। अब यहीं से मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे की लड़ाई का शुरुआत होती है।
मनारा चोपड़ा इसी मुद्दे को लेकर अंकिता से बात करती है और उसे ईशा से नजदीकियां न बढ़ाने को कहती है। इस बात को लेकर अंकित मनारा चोपड़ा को समझने की कोशिश करती है और इसी समझने की कोशिश में बनारस चोपड़ा से भी गलती से निकल निकल जाती है कि जो अपने बॉयफ्रेंड का नहीं हुआ वह तुम्हारा क्या होगा। इसी बात को लेकर अंकिता लोखंडे मनारा चोपड़ा पर भड़क जाती है।
Read More : Bigg Boss Season 17 : अंकिता लोखंडे और खानजादी में हुई लड़ाई, बिग बॉस में youtuber Vs Tv की लड़ाई
अंकिता लोखंडे को इस तरह से मनारा चोपड़ा पर भड़कने से मनारा चोपड़ा फुट-फुट का रोने लगती है। उसे यह लगता है कि वह जो भी कह रही थी वह सही था। इस बात को लेकर मुनव्वर अंकित से बात करते हैं और उसे समझाते हैं कि मनारा जो भी कहना चाह रही थी वह सही तरह से कह नहीं पाई।
बिग बॉस 17 का फर्स्ट वीकेंड बार हिट या फ्लॉप
बिग बॉस 17 का फर्स्ट वीकेंड बार हिट हुआ या फ्लॉप इसके बारे में आप लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। जहां बिग बॉस के फर्स्ट वीकेंड बार में कंटेस्टेंट्स के बीच बहुत अधिक लड़ाई देखने को मिली, लेकिन लोगों को फर्स्ट वीकेंड बार में जितनी उम्मीद थी उससे लोगों को निराशा ही मिली है। इस विकट बार में सलमान खान ने अभिषेक और ईशा की जमकर क्लास भी लगाई है।
फर्स्ट वीकेंड बार में कौन कंटेस्टेंट्स हिट
बिग बॉस 17 का फर्स्ट वीकेंड बार लगभग खत्म हो चुका है अब सभी दर्शकों के बीच चर्चा हो रही है कि फर्स्ट वीकेंड बार में कौन सबसे ज्यादा हिट कंटेस्टेंट्स रहा है। वैसे तो सभी दर्शकों की अपनी अपनी अलग-अलग पसंद है। लेकिन सोशल मीडिया के ट्रेंड के हिसाब से बात की जाए तो इस समय बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा सबसे अधिक ट्रेंड पर रही है और लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं।