खेल जगत

कौन है मयंक यादव?, जो बन सकता है नया शोएब अख्तर

कौन है मयंक यादव? : आईपीएल 2024 में इस समय चारों तरफ मयंक यादव की चर्चा हो रही है। हो भी क्यों न इस देश गेंदबाज ने आईपीएल में अपने तेज और धारदार गेंदबाजी के बदौलत सभी बल्लेबाजों के नाक में दमकर रखा है। 6 फीट 1 इंच के इस बॉलर ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंक कर चारों ओर चर्चा का विषय बन चुका है।

मयंक यादव केवल तेज गेंद फेंकने के बदौलत की चर्चा का विषय नहीं है बल्कि अपनी कर बरपाती गेंदबजी के बदौलत की चर्चा का विषय बना हुआ है। मयंक यादव आईपीएल 2024 में अभी तक दो मैचों में 6 विकेट लेकर पर्पल कप के दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। चलिए अब जानते हैं इस नए सनसनी तेज गेंदबाज के बारे में आखिर मयंक यादव कौन है।

कौन है मयंक यादव?

मयंक यादव बिहार के सुपौल जिले के रतहो गांव में रहते है। मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मयंक यादव का क्रिकेट करियर अभी ज्यादा बड़ा नहीं है इन्होंने केवल एक ही रणजी मैच खेला है जिसमें इन्होंने दो विकेट लिए हैं। पिछले साल मयंक यादव ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 34 विकेट लेकर सभी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था।

मयंक यादव का आईपीएल का यह पहला सीजन है। आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ की टीम ने 20 लाख रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा था। इस समय कमेंट्री कर रहे हैं सुरेश रैना ने इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की थी और इन्होंने इंडिया का नया सितारा बताया था। जिस तरह से यह तेज गेंदबाज गली की रफ्तार से गेंदबाजी करता है उसके हिसाब से अब T20 वर्ल्ड कप के लिए भी इस खिलाड़ी का चयन की बात हो रही है।

मयंक यादव के शुरुआती क्रिकेट के दिन

मयंक यादव ने क्रिकेट की शुरुआती दिनों में अपनी ट्रेनिंग दिल्ली के मशहूर क्रिकेट क्लब सोनेट क्लब में की है। इस तेज गेंदबाज की प्रतिभा को देखते हुए कोच तारक सिन्हा ने मयंक यादव से ट्रेनिंग की फीस नहीं ली थी। यह मयंक यादव के अंदर छुपी प्रतिभा ही थी जिसे कोच तारक सीना ने पहचानी थी और इस तेज गेंदबाज को बिना फीस के ही ट्रेनिंग दी है।

Also Read : कौन है टीम इंडिया का नया स्टार सौरभ कुमार, क्रिकेट के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी

मयंक यादव क्रिकेट करियर

मयंक यादव का क्रिकेट में अभी ज्यादा लंबा सफर तय नहीं किया है। इस तेज गेंदबाज के पास अभी चाहता क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन अपने पहले ही आईपीएल के सीजन में इस तेज गेंदबाज ने पहले ही मैच में सभी कॉमेंटेटर और चयनकर्ताओं को आश्चर्यचकित कर दिया। इतना ही नहीं इस तेज गेंदबाज ने इस मैच में चार ओवर में 27 रन देखकर तीन महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए।

मयंक यादव को पहले मैच में ही मैन ऑफ द मैच चुना गया था। मयंक यादव ने दूसरे मैच में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए हैं। इस तरह से मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के दो मैच में छह विकेट लेकर पर्पल कप के दूसरे नंबर पर हैं।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button