IPL17 : IPL Auction 2024 से पहले Retention ने टीमों की धड़कन बढ़ाई, इन 10 खिलाड़ियों पर होगी सभी टीमों की नजर
अब IPL Retention List सामने आ चुकी है और सभी 10 टीमो ने अपने कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और इसी के साथ कुछ खिलाड़ियों को अपने टीम के साथ रखा हुआ है।

IPL17 : IPL Auction 2024 से पहले Retention ने टीमों की धड़कन बढ़ाई, इन 10 खिलाड़ियों पर होगी सभी टीमों की नजर : आईपीएल 2024 को लेकर सभी फ्रेंचाइजी पूरी तैयारी के साथ जुट गई है। अब IPL Retention List सामने आ चुकी है और सभी 10 टीमो ने अपने कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और इसी के साथ कुछ खिलाड़ियों को अपने टीम के साथ रखा हुआ है।
अभी तक आईपीएल 2024 को लेकर सभी 10 टीमों ने अपने 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अब एक बार फिर से आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 19 दिसंबर को ऑक्शन किया जाएगा। आईपीएल टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर इस ऑक्शन में जमकर पैसा बरसाने वाला है। ऐसे 10 खिलाड़ी हैं जिन पर सभी आईपीएल टीम खुलकर बोली लगाने को तैयार रहेगी। अब हम जानते हैं कि वह कौन से 10 खिलाड़ी है जिन पर हर आईपीएल टीम अपने टीम में शामिल करना चाहेगी।
काइल जैमिशन
काइल जैमिशन अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी थे जिन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर यह खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के लिए उपलब्ध रहेगी और ऐसे में हर कोई टीम इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है। आईपीएल 2024 ऑक्शन के अंतर्गत हर कोई टीम इस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करना चाहेगी।
लॉकी फर्ग्यूसन, साकिब अल हसन और शार्दुल ठाकुर
लॉकी फर्ग्यूसन, साकिब अल हसन और शार्दुल ठाकुर अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्सा थे। जिन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है। लॉकी फर्ग्यूसन एक बेहतर इन गेंदबाज है इतना ही नहीं अभी तक आईपीएल में लॉकी फर्ग्यूसन के नाम सबसे तेज गेंद डालने का भी रिकॉर्ड है।
इसके अलावा शाकिब अल हसन एक बेहतरीन ऑलराउंडर है जो बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वही बात की जाए शार्दुल ठाकुर की तो यह एक बेहतरीन ऑलराउंडर है जो मीडियम फास्ट बॉलिंग के साथ-साथ समय आने पर अपनी टीम के लिए रन भी बना सकते हैं। ऐसे में आईपीएल 2024 ऑक्शन में हर कोई आईपीएल टीम इन दोनों खिलाड़ी पर दांव लगाना चाहेगी।
Also Read : IPL 17 के लिए गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, शुभमन गिल को कप्तानी सौपी
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएस 2024 को लेकर आरसीबी की तरफ से इस बार हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर से हर्षल पटेल आईपीएल 2024 ऑक्शन में बिकने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस तेज गेंदबाज पर सभी टीमों की नजर रहेगी और हर कोई टीम इस खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बनना चाहेगी।
जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा
आरसीबी ने इस बार तेज गेंदबाजों पर बहुत अधिक बदलाव करने के विचार किया है। इसी को देखते हुए अपने प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा को भी रिलीज कर दिया है। इसलिए एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी टीम अपने पर्स का पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहेगी। क्योंकि यह दोनों ऐसे गेंदबाज हैं जो अच्छी गेंदबाजी की काबिलियत रखते हैं और किसी भी टीम के बल्लेबाजों को धराशाई करने में सक्षम है।
हैरी ब्रुक
हरी ब्रुक का आईपीएल 2023 में शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन रहा था लेकिन बाद में इस प्रदर्शन को कंटिन्यू करने में अक्षम रहे। इसी को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद में हैरी ब्रुक को रिलीज कर दिया है। अब एक बार फिर से हैरी ब्रुक आईपीएल ऑक्शन में बिकने के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में हर कोई टीम इस शानदार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसा खर्च करने में संकोच नहीं करेगी।
मिचेल स्टार्क
पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क आईपीएल नहीं खेल रहे थे लेकिन इस बार मिचेल स्टार्क में भी आईपीएल खेलने की इच्छा जताई है। इसी को देखते हुए अब सभी टीमों की नजर इस शानदार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पर रहेगी। मिचेल स्टार्क बहुत ही शानदार गेंदबाज है जिसे हर कोई टीम अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। आईपीएल 2024 एक्शन में इस खिलाड़ी पर जमकर पैसा बरसने की उम्मीद है।
2 Comments