G20 Summit के ये 3 बड़े फैसले से शेयर बाजार होगा बूम : भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में हो रहे जी-20 सम्मेलन में अब तक का सबसे सक्सेसफुल सम्मेलन माना जा रहा है। दो दिन चले इस जी-20 सम्मेलन में पांच बड़े फैसले लिए गए हैं, जिससे शेयर बाजार बहुत अधिक तेजी मिलने वाली है। इस जी-20 सम्मेलन में और भी बहुत सारे फैसले हुए हैं जो भारत की अर्थव्यवस्थ मे चार चांद लगा देंगे।
अगर आप निवेशक हैं और आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी-20 सम्मेलन में 3 ऐसे बड़े फैसले लिए गए हैं जिसका सीधा असर शेयर मार्केट में देखने को मिलेगा। आईए जानते हैं वह कौन से पांच फैसले हैं जो शेयर मार्केट में चार चांद लगा देंगे।
सऊदी भारत के बीच दौड़ेगी रेल
जी-20 सम्मेलन में भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि इंडिया मिडल ईस्ट यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर डील रही। जी-20 सम्मेलन के पहले दिन इंडिया मिडल ईस्ट यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर लॉन्च हुआ, इस डील का सबसे बड़ा बेनिफिट यह होगा कि इससे शिपिंग समय और लागत कम हो जाएगा। इससे खाड़ी देशों से व्यापार बढ़ेगा।
इस कॉरिडोर के लांच होने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सऊदी अरब अमीरात, सऊदी अरब इजरायल भारत से होते हुए यूरोप तक रेलवे और बंदरगाह को एक दूसरे से जोड़ना है। इस रेलवे लिंक से भारत और यूरोपीय देशों के बीच का व्यापार लगभग 40% बढ़ाने की संभावना है। इसके साथ ही भारत रेल का परचम पूरे विश्व में फैलेगा।
पर्यावरण और जलवायु मिशन शुरू करने के लिए मंजूरी
जी-20 सम्मेलन में एक और प्रस्ताव की मंजूरी दी गई है। इस डील के अंतर्गत टिकाऊ बायोफ्यूएल ( BioFuel) का बढ़ाना है। बायोफ्यूएल ( BioFuel) पेड़ पौधे अनाज शैवाल भूसी और वेस्ट फूड से बनने वाला ईंधन है। इसको कई तरह के बायोमास से निकाला जाता है।
इसके अलावा इस ईंधन में कार्बन की मात्रा कम होती है। अगर इसका प्रयोग बढ़ता है तो डीजल और पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी। इसके अलावा इसके प्रयोग से पर्यावरण में भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा। इस ईंधन के प्रयोग से पर्यावरण कम प्रदूषित होता है।
6G टेक्नोलॉजी पर बनी सहमति
G20 सम्मेलन पर एक और बड़ा फैसला लिया गया। इस फैसले में भारत और अमेरिका के बीच 6G टेक्नोलॉजी को डेवलप करने पर सहमति बनी है। इस सहमति की वजह से भारतीय बाजार को एक नया बूस्ट मिलने वाला है। इसका सीधा-सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।
G20 सम्मेलन का शेयर बाजार पर क्या दिखेगा असर
G20 सम्मेलन का शेयर बाजार पर सीधा असर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं जी-20 सम्मेलन में जितने भी सहमति बनी है इसका सीधा-सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिलने वाला है। आने वाले टाइम में टेक्नोलॉजी, बायोफ्यूल से जुड़ी कंपनियां, रेलवे शेयर, पर बहुत अधिक तेजी देखने को मिलने वाली है।
One Comment