Bigg Boss Season 17 : अंकिता लोखंडे और खानजादी में हुई लड़ाई, बिग बॉस में youtuber Vs Tv की लड़ाई
Bigg Boss Season 17 : अंकिता लोखंडे और खानजादी में हुई लड़ाई, बिग बॉस में youtuber Vs Tv की लड़ाई – टीवी वर्सेस यूट्यूब मुद्दा इस समय बिग बॉस के घर पर बना हुआ है। बिग बॉस घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स दो भागों में बट चुके हैं। अब यहां पर दो गुट बन चुके हैं, एक गुट में टीवी एक्टर है तो वही दूसरे गुट में युटुबर है।
इसी के साथ बिग बॉस 17 सीजन में अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है। खानजादी शुरुआत से ही बिग बॉस में बेमतलब के मुद्दे उठाकर लड़ाई कर रहे हैं। कभी खाने को लेकर या कभी डांस को लेकर कोई ना कोई लड़ाई करने का बहाना निकाल लेती है। इसी को देखते हुए अंकिता लोखंडे ने खानजादी से कहा कि तुम टीवी पर दिखाई दे रही हो और टीवी से ही कमा रही हो, वहीं इसके जवाब में खानजादी कहती कि आप टीवी वाले हो टीवी पर एक्टिंग करते हो पर मैं नहीं।
बिग बॉस सीजन 17 में इसी के साथ यूट्यूबर पर वर्सेस टीवी कलाकार का एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। अंकिता लोखंडे की इस बात को लेकर दूसरे यूट्यूबर बाबू भैया तहलका भाई और अरुण ने दिल में ले लिया है। विवाद को बढ़ते देखकर तुरंत अंकिता लोखंडे ने माफी भी मांगी है। और उन्होंने सफाई में कहा है कि मेरा ऐसा कोई कहना नहीं था बल्कि मेरा कहना इतना था कि आप सभी लोग टीवी पर दिखाई दे रहे हो और इस तरह का व्यवहार ना करें।
मुनव्वर फारूकी और खानजादी के बीच भी हो चुकी है लड़ाई
बिग बॉस 17 में खानजादी की मुनव्वर फारूकी के साथ भी एक जोरदार लड़ाई हो चुकी है। इस लड़ाई में खानजादी मनारा चोपड़ा से कहती हुई दिखाई देती है कि मुनव्वर फारूकी मुझे नेगेटिव दिखाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जब यहां पर मुनव्वर अपनी सफाई देने आता है तो खानजादी थोड़ा सा डांस के साथ एक्टिंग करते हुए अपने आप को सही करने की कोशिश करते हैं लेकिन इसी बात को लेकर मुनव्वर फारूक की एग्रेसिव हो जाता है।
Read More : Bigg Boss के घर से तीन लोग नॉमिनेट, वोटिंग ट्रेंड देखकर हैरान हो जाएंगे!
मुनव्वर फारूकी कहते हैं कि मैं आपको बहुत ही प्यार से समझा रहा हूं आप मुझे इस तरीके से आंख दिखा कर बात नहीं कर सकती हैं। इसी बात को लेकर घर पर रह रहे दूसरे लोग भी खानजादी पर अपना गुस्सा दिखाने लगते हैं और उसे दूसरी ओर जाने को कहते हैं।
सोशल मीडिया पर बिग बॉस बना रोमांचित
बिग बॉस सीजन 17 के शुरुआत होते ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस को लेकर एक अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है। जहां पर हर कोई अपने-अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय रख रहा है और उन्हें सपोर्ट कर रहा है। अभी तक बिग बॉस में मुनव्वर फारूकी मनारा चोपड़ा तहलका भाई को लोग बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं।
One Comment