बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा से लड़ाई करना पड़ सकता है अभिषेक को भारी, सलमान निकालगे हेकड़ी

बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा से लड़ाई करना पड़ सकता है अभिषेक को भारी, सलमान निकालगे हेकड़ी : बिग बॉस 17 को एक सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका है और इस समय सभी कंसिस्टेंट एक दूसरे आगे निकलने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। पिछले कुछ टाइम से आपसे एक दूसरे कंसिस्टेंट से बहुत अधिक लड़ाई कर चुका है। लेकिन इस बार अभिषेक का मनारा चोपड़ा से लड़ाई करना शायद उनपर भारी पड़ने वाला है।
बिग बॉस 17 में इस समय कंसिस्टेंट के बीच कंट्रोवर्सी बहुत तेजी से चल रही है। इस वीकेंड वार मे सलमान खान मनारा और अभिषेक के बीच हुई लड़ाई को लेकर अभिषेक को फ्टकार लगा सकते हैं। क्योंकि ऐसा प्रोमो में देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं बिग बॉस के सभी दर्शक अभिषेक इस बिहेवियर से बहुत अधिक खुश नहीं है। वही इस समय बिग बॉस 17 को लेकर लोगों में अंकिता लोखंडे मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी को लेकर बहुत अधिक ट्रेंड देखा जा रहा है।
सलमान खान को अभिषेक पर आया गुस्सा
बिग बॉस 17 पर इस समय सलमान खान ने एक बार फिर से एग्रेसिव अभिषेक की जमकर क्लास लगाई है। सलमान खान अभिषेक से कहते हुए दिख रहे हैं कि जिस तरह से तुम्हारी हरकत है अगर तुम बिग बॉस से बाहर होती तो तुम्हारी इस हरकत पर तुमको जूते पढ़ते। यहां पर सलमान बहुत अधिक गुस्से पर दिख रहे हैं ।
मनारा चोपड़ा और अभिषेक के बीच की लड़ाई का कारण तब बनता है जब अभिषेक मनारा चोपड़ा को परिणीता चोपड़ा का डुप्लीकेट बोलते हैं। अब इस लड़ाई के मुद्दे को सलमान खान ने इस वीकेंड वार में उठाया है। यहां पर सलमान खान मनारा चोपड़ा से भी पूछते हुए दिख रहे हैं कि आपका ट्रिगर प्वाइंट क्या है। मनारा चोपड़ा जवाब देते हुए कहते हैं कि जब कोई व्यक्ति मेरी फैमिली पर सवाल उठेगा तो मैं चुप नहीं रहने वाली।
Read More – Bigg Boss 17 : वीकेंड वार में मनारा और अभिषेक के बीच लड़ाई पर्सनल लाइफ तक आई, जानिए कौन सही कौन गलत
विक्की जैन के सामने सलमान खान ने खोली अंकिता लोखंडे की पोल
बिग बॉस 17 में वीकेंड बार में सलमान खान अंकिता लोखंडे की जमकर फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं। सलमान खान अंकिता को लटका लगाते हुए बोलते हैं कि विक्की जैन और ईशा के भाई बहन के रिलेशनशिप में तुम क्यों घुस रही हो। बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे को कुछ बातें समझ में नहीं आती है जिस वजह से वह बेमतलब की मुद्दे उठाती है।
अंकिता लोखंडे के कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें दूसरे लोग भी समझ नहीं पाते हैं। जैसे की अंकित विक्की से कहते हुए नजर आती है कि तुम दूसरे लड़कियों के मुंह में खाना डालते हुए जो काम करते हो वह मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। तुम मेरा ख्याल नहीं रखते हो ना ही मुझे कोई मोटिवेट करते हो।
इसी को देखते हुए सलमान खान अंकिता लोखंडे की जमकर फटकार लगाते हैं और कहते हैं कि तुम यहां पर खुद की बॉस बनकर आई थी। अब तुम खुद अपने आप को कमजोर दिख रही हो। तुम्हारा खुद का एक अलग व्यक्तित्व है जिस पर आपको खुद ही काम करना चाहिए।
One Comment