Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारूकी और उनके गैंग ने बिग बॉस को किया चैलेंज, जानिए पूरी खबर

Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारूकी और उनके गैंग ने बिग बॉस को किया चैलेंज, जानिए पूरी खबर : बिग बॉस 17 की शुरुआत कलर्स चैनल पर हो चुकी है। बिग बॉस के इस सीजन में मुनव्वर फारूक अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा जैसे लोग पार्टिसिपेट करते हुए दिखाई देंगे। बिग बॉस की शुरुआत से ही सभी अपना हाईप बनाने में लगे हुए हैं।
बिग बॉस को शुरुआत हुई अभी 3 दिन हुए हैं और अभी से ही सभी कंटेस्टेंट अपना प्लानिंग करना शुरू कर दिया है। इस बार बिग बॉस 17 का थीम पूरी तरह से चेंज है। इस बार बिग बॉस में आपको तीन चीजे देखने मिलने वाली है, दिल दिमाग और दम। अभी तक इस बिग बॉस में दिल और दिमाग के देखने को मिल रही थी लेकिन अब यहां पर मुनव्वर फारूकी की एंट्री हुई है जो अपना दिल और दिमाग के साथ-साथ अपना दम भी दिख रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी का बिग बॉस को चैलेंज
बिग बॉस के सीजन में मुनव्वर फारूकी ने अपने गैंग के साथ बिग बॉस का गेम डिकोड करने का एक प्लान बनाया, जैसे कि आप लोग जानते हैं कि दम वाले रूम में एक स्पेशल पावर दी गई है कि वहां पर बिग बॉस मौजूद नहीं रहेंगे। इसी गेम को डिकोड करने के लिए मुनव्वर फारूकी की टीम यानी की फिरोजा शनि और अभिषेक ने एक प्लान तैयार किया।
इस प्लान के तहत मुनव्वर फारूकी ने सनी से कहा कि तुम अपना माइक उतार दो, जिससे कि सच में मालूम चले कि इस रूम में बिग बॉस है कि नहीं, क्योंकि ऐसा करने से बिग बॉस की तरफ से आपको रूल्स ब्रेक करने के लिए वार्निंग जरूर मिलेगी। लेकिन इसके कुछ समय बाद सभी कंटेस्टेंट दम वाले रूम में आते हैं और मुनव्वर फारुकी पर हावी होने लगते हैं।
जहां पर सबसे पहले विक्की आकर मनोहर फारूकी पर हावी होकर चिल्लाने लगते हैं की मास्टरमाइंड मास्टरमाइंड, इसी के साथ सभी चिल्लाने लगते हैं कि शनि का माइक किसने उतारा है। क्योंकि बिग बॉस को मुनव्वर फारूकी की इस गेम के बारे में मालूम हो चुका है और इसीलिए दूसरे रूम में बैठे कंटेस्टेंट इसके बारे में जानकारी दी, जो कि दम वाले रूम में बैठे मुनव्वर और उनकी टीम को सुनाई नहीं दिया।
बिग बॉस में बात हाथापाई तक पहुंची
बिग बॉस 17 के पहले दिन से ही बवाल मचा पड़ा हुआ है। बहुत सारे कंटेस्टेंट तो ऐसे हैं जो पहले दिन से ही एक दूसरे पर हावी हो रहे है। बिग बॉस के दूसरे दिन तरुण और अक्षय कुमार के बीच हाथापाई तक बात पहुंच गई, इनके बीच में तहलका के पहुंचने से बात और भी बिगड़ गई, एक समय तो ऐसा लग रहा था कि आप इन लोगों के बीच हाथापाई जाएगी लेकिन मामले को किसी तरह से शांत कराया गया।
One Comment