मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के सामने नतमस्तक इंग्लैंड, टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पिछला वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के सामने नतमस्तक इंग्लैंड, टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत : वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह में टीम इंडिया को लगातार छठवें मैच में जीत दिलाई है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पिछला वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। टीम इंडिया केवल ₹230 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। 230 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम केवल 130 रन ही बना सके और टीम इंडिया ने इस मैच को 100 रन से बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की।
रोहित शर्मा का जलवा
टीम इंडिया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी, टीम इंडिया अपने तीन अहम विकेट केवल 40 रन पर ही गवा दिए। लेकिन एक छोर से रोहित शर्मा लगातार डटे रहे और 87 रन की शानदार पारी खेली। यह रोहित शर्मा के हम 87 रन थे जिसके बदौलत टीम इंडिया किसी तरीके से 230 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। रोहित शर्मा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की अच्छी बल्लेबाजी
एक समय टीम इंडिया 200 रन के लगभग पहुंचती नहीं दिख रही थी। लेकिन हम मौके पर केएल राहुल के 39 रन और सूर्यकुमार यादव के 49 रन के बदौलत टीम इंडिया 230 रन पहुंचने में कामयाब रही। इसके अलावा टीम इंडिया कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
Read More : श्रीलंकाई खिलाड़ियों का कहर, इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर!
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का जलवा
इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को लगातार दो गेंद पर दो विकेट निकालकर टीम इंडिया को वापसी कराई। वहीं इसके बाद अटैक पर लगाए गए मोहम्मद शमी ने लगातार दो गेंद में दो विकेट निकालकर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट कुलदीप यादव ने दो विकेट और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम की।
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट टेबल पर नंबर एक
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक छह मैच खेले हैं और 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट टेबल के नंबर एक पर मौजूद है। इंग्लैंड के खिलाफ की जीत के साथी टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में लगभग जाना पक्का हो गया है।