फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट

निवेशकों के लिए कमाने का अच्छा मौका, मार्केट मे लिस्ट होंगे Cello World IPO और Honasa Consumer IPO

निवेशकों के लिए कमाने का अच्छा मौका, मार्केट मे लिस्ट होंगे Cello World IPO और Honasa Consumer IPO : शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए इस समय पैसा कमाने का अच्छा मौका है। क्योंकि आने वाले तीन दिन के अंदर दो बहुप्रसिद्ध कंपनियों के आईपीओ मार्केट में लिस्टिंग होने को तैयार है। ऐसे में यह ऑफर उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो आईपीओ में पैसा निवेश करना चाहते हैं।

भारतीय शेयर मार्केट में इस समय पिछले कुछ दिनों से निवेशकों को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में निवेशकों के लिए शेयर मार्केट से पैसा कमाने का यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है। शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए Cello World IPO और Honasa Consumer IPO लिस्ट होने जा रहे हैं। आपको इन दोनों आईपीओ से जुड़ी जानकारी नीचे प्रोवाइड करेंगे।

Cello World IPO

सैलो वर्ल्ड लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से ₹1900 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 29,320987 शेयर बेचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की यह सभी शेयर ऑफर फॉर सेल होंगे। यहां पर कंपनी कोई भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी।

सैलो वर्ल्ड आईपीओ के लिए आप 30 अक्टूबर से 1 नवंबर से बोली लगा सकते हैं। इसके अलावा सैलो वर्ल्ड शेयर 9 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो जाएगा। कंपनी ने इस आईपीओ का इश्यू प्राइस बैंड ₹617 लेकर ₹648 रखा है।

Read More : शेयर मार्केट के लिए आई दो पॉजिटिव न्यूज़, शेयर मार्केट में दिखेगा असर

इस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं एक लॉट में इन्हें 23 शेयर मिलेंगे।
आपको एक लॉट के बोली लगाने के लिए ₹14904 रुपए इन्वेस्टमेंट करने होंगे। इसके अलावा रिटेल निवेशक को यहां पर मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगाने की लिमिट रखी गई है।

Honasa Consumer IPO

होनासा लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से मार्केट से ₹1701 करोड रुपए जुटाना चाहती है। मार्केट से इस रकम को जताने के लिए कंपनी ₹365 करोड़ के फ्रेश इश्यू शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी बाकी की शेयर ऑफर फॉर सेल के अंतर्गत इशू करेगी। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में 30 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक बोली लगाने को मिलेगी।

होनासा लिमिटेड कंपनी का शेयर 9 नवंबर को एनएससी और बीएसई पर लिस्ट होगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस ₹308-324 रुपए रखा है। रिटेल निवेशकों के लिए यहां पर कम से कम एक लॉट बुक करने की सुविधा दी गई है एक लॉट में 46 शेयर मिलेंगे। अगर आप इस आईपीओ के एक लॉट के लिए बोली लगाते हैं तो आपको ₹14908 रुपए इन्वेस्टमेंट करने होंगे। इसके अलावा निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button