मोहम्मद शमी और विराट कोहली की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की जीत
मोहम्मद शमी और विराट कोहली की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की जीत : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए मैच में मोहम्मद शमी का विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से मिले 274 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के इस शानदार जीत दिलाने में मोहम्मद शमी और विराट कोहली का अहम रोल रहा है। जहां पहले मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया, वहीं 274 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के 95 रनों की अहम पारी काम आयी। मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
टीम इंडिया ने चार विकेट से की जीत दर्ज
न्यूजीलैंड टीम इंडिया के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा, जिस टीम इंडिया ने केवल 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नेडेरिल मिचेल (130) रन और रचिन रवींद्र (75) रन के बदौलत 273 रन बनाने में कामयाब रही। 274 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की।
रोहित शर्मा 46 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने 95 रन केएल राहुल 27 रन और रविंद्र जडेजा के 39 रन के बदौलत टीम इंडिया 6 विकेट से जीत हासिल कर पिछले 20 सालों से चले आ रहे हैं आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में हारने के सिलसिले को खत्म किया।
मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 के पहले चार मुकाबले में मोहम्मद शमी को खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन जैसे ही मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किया, एक समय न्यूजीलैंड टीम 300 से अधिक स्कोर बनाती दिख रही थी। लेकिन हम समय पर मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक विकेट निकालकर न्यूजीलैंड का स्कोर केवल 273 पर ही रोक दिया।
विराट कोहली की एक और शानदार पारी
बेहतरीन फार्म में चल रहा है विराट कोहली ने अहम समय पर टीम इंडिया के लिए एक और शानदार पारी खेली। एक समय मैच फँसता दिख रहा था लेकिन विराट कोहली ने शानदार 95 रन की पारी खेल कर टीम इंडिया की झोली में एक और जीत डाल दी। यह विराट कोहली की शानदार पारी ही थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने शानदार चार विकेट की जीत दर्ज करने में कामयाब रही।