Who is Hamas / कौन है हमास के लोग / क्यों इज़रायल से लिया पंगा / जानिए पूरी कहानी
Who is Hamas / कौन है हमास के लोग / क्यों इज़रायल से लिया पंगा / जानिए पूरी कहानी : इस समय पूरे वर्ल्ड में इज़रायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। सभी लोगों के मन में सवाल चल रहा है कि आखिरकार यह हमास के लोग कौन हैं “hamas kya hai” और यह इज़रायल से युद्ध क्यों कर रहे हैं। आपके इन सभी सवालों का जवाब देंगे।
फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इज़रायल के बीच शनिवार से युद्ध जारी है। हमास संगठन के आतंकवादियों द्वारा इज़रायल पर हमला करके जो बर्बरता की है उसकी पूरे वर्ल्ड में निंदा हो रही है। सोशल मीडिया पर इस समय हमास संगठन द्वारा किए गए हमले की वीडियो और फोटो वायरल हो रही है। पूरे वर्ल्ड के लोगों के मन में सवाल चल रहा है कि इज़रायल जैसे ताकतवर देश के सुरक्षा को अभेद करने वाला यह संगठन कौन है और इनका मकसद क्या है।
कौन है हमास के लोग ( Who is Hamas )
सभी लोगों के मन में यही सवाल चल रहा है कि कौन है हमास के लोग, हमास फिलिस्तीन का एक चरमपंथी आतंकवादी संगठन है, इस संगठन की नींव 1987 मे शेख अहमद यासीन ने रखी थी। तभी से हमास फिलिस्तीन जमीन से इज़रायल को हटाने की लड़ाई लड़ रहा है। हमास इजरायल की खत्म करने की कसम खा चुका है। हमास अपनी सभी करवाई गाजा पट्टी से करता है और गाजा पट्टी पर पूरा कब्जा कर रखा है।
अभी तक इजरायल और हमास के बीच बहुत बार युद्ध हो चुका है। लेकिन इस बार हमास संगठन ने इजरायल पर बहुत बड़ा हमला किया है। इस हमले में अभी तक लगभग हजारों लोगों की मौत होने के खबर आ रही है और साथ ही साथ हजारों लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। अब इस हमले को लेकर इजरायल की तरफ से भी युद्ध की घोषणा कर दी गई है।
हमास संगठन क्या चाहता है
हमास संगठन शुरुआत से ही इज़रायल को देश की मान्यता नहीं देता है। हमार संगठन के अनुसार इजरायल कोई देश ही नहीं है। हमार संगठन के स्थापना के 1 साल बाद यानी की 1988 में एक चार्टर बना जिसमें हमास के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
इस चार्टर में कहा गया है कि हमास यहूदी और इज़रायल को पूरी तरह से खत्म करके ही दम लेगा। हमास संगठन गाजा पट्टी पर अपना पूरा कब्जा किए हुए हैं। यहीं से पूरी कार्रवाई हमार संगठन का यहीं से ऑपरेट होता है।
हमास संगठन में कितने लड़ाके है?
हमास संगठन में कितने लड़ाके है, इसको लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है। लेकिन पिछले कुछ महीनो में इनकी रैलीयो में हजारों लड़ाके दिखाई दिए हैं। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमास संगठन में लगभग 50000 से लेकर 100000 तक लड़ाके शामिल हैं। हमास संगठन के पास रॉकेट हमले के साथ-साथ ड्रोन हमले से भी हमला करने में सक्षम है।
2 Comments