खेल जगत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बांग्लादेश को हराकर सिल्वर पदक किया पक्का

Asian Games 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बांग्लादेश को हराकर सिल्वर पदक किया पक्का : एशियन गेम 2023 सेमी फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक पदक के कंफर्म हो गया है।

एशियन गेम 2023 के महिला क्रिकेट में पहले सेमीफाइनल भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसी जीत के साथ भारत का एशियन गेम 2023 में महिला क्रिकेट टीम के लिए सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।

बांग्लादेश को मिली 8 विकेट से शिकस्त हार

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर एकतरफा जीत की है। भारतीय महिला क्रिकेट गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को केवल 51 रन पर ही ढेर कर दिया। केवल 52 रन का पीछा करते हुए महिला क्रिकेट टीम ने केवल दो विकेट खोकर जीत हासिल की।

पूजा वस्त्राकर की खतरनाक गेंदबाजी

पूजा वस्त्राकर बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर कहर बनकर टूटी और इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 17 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया। ओवर की शुरुआत करने आए पहले ही ओवर में पूजा वस्त्राकर करने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को दो खिलाड़ियों को पवेलियन की रास्ता दिखाई । पूजा वस्त्राकर की सटीक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं सका।

एशियन गेम 2023 में मेडल हुआ पक्का

बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करते ही एक मेडल पक्का हो गया है। अगर भारत फाइनल में जितने में कामयाब होता है तो उसे गोल्ड मेडल मिलेगा या फिर उसे हर मिलती है तो सिल्वर मेडल मिलेगा। भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में होने वाले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जीतने वाले टीम के बीच होगा।

भारतीय महिला टीम पहली बार एशियन गेम में पार्टिसिपेट

आप सभी लोगों के इनफार्मेशन के लिए बताना चाहता हूं कि अभी तक एशियन गेम में क्रिकेट गेम नहीं खेला जाता था। लेकिन इस बार एशियन गेम में क्रिकेट गेम को शामिल किया गया है। एशियन गेम 2023 में महिला क्रिकेट टीम और पुरुष क्रिकेट टीम दोनों टीम खेलेंगी।

जहां महिला क्रिकेट टीम ने अपना एक पदक पक्का कर लिया है तो वहीं अभी पुरुष क्रिकेट टीम के मैच होने बाकी है। पुरुष क्रिकेट टीम से भी एक पदक की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी टीम को धूल चटाने में सक्षम है।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button