टेक ज्ञान

Iphone 15 Series Feature, Price, Specifications

Iphone 15 : First Look And Price

Iphone 15 Series Feature, Price, Specifications : Iphone 15 फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बहुत बड़ी अच्छी खबर है। ग्लोबल मार्केट में आईफोन 15 फोन को लांच कर दिया गया है। अगर आप आईफोन यूजर हैं और आप नया आईफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सभी लोगों को आप ज्यादा दिन इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप आईफोन के दीवाने हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से Iphone 15 Phone से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिलेगी।

आईफोन की इस नई सीरीज में आपको बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। आईफोन की इस सीरीज में चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ प्रोसेसर में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। आईफोन 15, आईफोन 14 से कैसे अलग है, इस फोन में क्या खासियत से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ आईफोन 15 से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे।

Iphone 15 : First Look And Price

आईफोन कंपनी ने Iphone 15 सीरीज में आईफोन 15 आईफोन 15 प्लस आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स लॉन्च किया है। जो लोग आईफोन 15 फोन में डिजाइन को लेकर कुछ बदलाव देखना चाहते हैं उन लोगों को थोड़ी सी निराशा जरूर मिलेगी। क्योंकि आईफोन 15 फोन में किसी भी तरह की डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया है।

Iphone 15 फोन ब्लैक ग्रीन ब्लू पिंक येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बात की जाए आईफोन 15 फोन के प्राइस के बारे में तो यह आपको 128 GB ₹79900 256 GB ₹89900 और 512 GB ₹109900 की प्राइस में मार्केट में उपलब्ध रहेगी।

Iphone 15 Plus 128 GB ₹89900 256 GB ₹99900 512 GB ₹119900 रुपए में उपलब्ध रहेगी। Iphone 15 Pro 128 GB ₹134900 256 GB ₹144900 512 GB ₹164900 और 1tb ₹184900 में मिलेगा। Iphone 15 Pro Max 256 GB ₹159900 512 GB ₹179900 1TB ₹199900 में मिलेगा।

Iphone 15 : Design And Display

Iphone 15 फोन सेम टू सेम आईफोन 14 के डिजाइन में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले साइज मिलता है। आपको Iphone 15 फोन मे 2000 Nits की ब्राइटनेस दी गई है जो की इस फोन के डिस्प्ले में बहुत ही बेहतरीन डिस्प्ले का अनुभव मिलेगा है।

Iphone 15 : Performance

आईफोन 15 मे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5-Core GPU दिया गया है। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में बेहतर कॉलिंग के लिए नीचे Noise Cancellation का बेहतरीन फीचर्स मिलता है। इस फीचर्स का सबसे बड़ा बेनिफिट आपको बेहतर कॉल करने में मिलेगा। अगर आप किसी भीड़भाड़ इलाके या मार्केट में है तो आप इस फीचर को ऑन करके क्लियर आवाज में बात कर सकते हैं।

Iphone 15 : Camera Quality

आईफोन कंपनी ने इस बार Iphone 15 के कमरे में बहुत अधिक सुधार किया है। इस आईफोन में आपको प्राइमरी कैमरा में 48 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा मिलता है। जो कि आपको आईफोन की पिछली सीरीज में नहीं मिलता था। इसके अलावा आपको इसमें 2x का फीचर्स मिलता है। जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को हाई क्वालिटी में खींच सकते हैं।

Iphone 15 : Charging Port

आईफोन कंपनी ने इस बार आईफोन 15 सीरीज के इस फोन पर चार्जिंग पोर्ट को लेकर बहुत बड़ा बदलाव किया है। इस फोन में आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। अगर देखा जाए तो आईफोन की पिछली किसी भी सीरीज में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सपोर्ट नहीं मिलता था। मेरी नजरिया से आईफोन कंपनी की तरफ से इस फोन में ये सबसे बड़ा बदलाव है।

निष्कर्ष

अगर आप सभी लोग आईफोन सीरीज के नए आईफोन 15 फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आप जल्दी से आईफोन 15 फोन को ऑनलाइन परचेस कर सकते हैं। इस आईफोन की बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी जिसे आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button