विराट कोहली रोहित शर्मा केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में बना डाले पांच रिकॉर्ड, पढिए पूरी खबर
विराट कोहली रोहित शर्मा केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में बना डाले पांच रिकॉर्ड, पढिए पूरी खबर : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का बोलबाला चल रहा है। पूरे वर्ल्ड में टीम इंडिया की चर्चा हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है टीम इंडिया अब तक वर्ल्ड कप में पांच मैच खेल चुकी है और पांचो मैच में शानदार जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं टीम इंडिया प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर मौजूद है।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के इस शानदार जीत के पीछे बहुत सारे फैक्टर मौजूद हैं। जहां एक और टीम इंडिया के बैट्समैन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज भी पीछे नहीं है। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपने बल्लेबाजी के पांच रिकॉर्ड बना दिए हैं। आईए जानते हैं वह कौन से पांच रिकॉर्ड है जो विराट कोहली रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम दर्ज हुए हैं।
विराट कोहली – सबसे ज्यादा रन
रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस समय वर्ल्ड कप में अपने बल्लेबाजी के दम से गेंदबाजों के नाक में दम कसे हुए हैं। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 5 मैच खेले और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 354 रन बना चुके हैं। इसी के साथ विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में नंबर वन पर मौजूद है।
विराट कोहली अभी तक पांच मुकाबले में तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। वर्ल्ड कप में इनका सर्वोत्तम स्कोर 193 रन है। अभी तक विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 118 के औसत से रन बना रहे हैं। सभी देश के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में विराट कोहली से ऐसी ही और पारी देखने को मिलेगी।
रोहित शर्मा – सबसे अधिक चौके
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा एक अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं। अभी तक रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में 311 रन बनाकर रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक लगा चुके है।
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में कोई नंबर वन पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के डी कन्वे है जिन्होंने अभी तक 30 चौके लगाए हैं वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद है जो अभी तक 29 चौक लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा – सबसे अधिक छक्के
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा यहीं पर नहीं रुख रहे हैं, रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में भी पहले नंबर पर मौजूद है। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अभी तक 17 छक्के लगाकर पहले नंबर पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुशल मंडिस् से जिन्होंने अभी तक 14 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरेल् मिचेल है, जिन्होंने 11 छक्के लगाए हैं।
केएल राहुल – सबसे ज्यादा औसत
चोट के बाद वर्ल्ड कप 2023 में वापसी करने वाले केएल राहुल अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वर्ल्ड कप में केएल राहुल सबसे अधिक औसत के साथ रन बनाने वाले पहले नंबर पर मौजूद है। केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में 177 के औसत से रन बना रहे हैं। वही वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में विराट कोहली है जो की 118 की औसत से रन बना रहे हैं।
One Comment