दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम इंडिया का चयन, वनडे में रिंकू सिंह साईं सुदर्शन और संजू सैमसन की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम इंडिया का चयन, वनडे में रिंकू सिंह साईं सुदर्शन और संजू सैमसन की वापसी : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन गुरुवार को कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए की गई सिलेक्शन में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो वही 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका अब करियर लगभग खत्म होता दिख रहा है।
टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा बहुत बड़ा होने वाला है वहां पर टीम इंडिया को टीम T20 मैच टीम वन डे मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। T20 मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है तो वहीं वनडे मैच के लिए केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे और T20 मैच से बाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और T20 मैच के लिए किए गए चयन में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली T20 मैच और वनडे से दूर रहने का फैसला किया है। यानी कि यह दोनों स्टार खिलाड़ी वनडे मैच और T20 मैच से ब्रेक लेकर थोड़ा आराम करने का फैसला किया है। इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
टेस्ट मैच मे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी, पुजारा, अजिंक्य रहाणे बाहर
बीसीसीआई के मुख्य चयन करता और कोच राहुल द्रविड़ मुख चयन करता अजीत अगरकर की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के लिए चयन किया गया और इस चयन में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल और शेयर्स अय्यर की वापसी हुई है तो वहीं अजिंक्य रहाणे और पुजारा को शामिल नहीं किया गया है। टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है।
वनडे में साई सुदर्शन, रिंकू सिंह को मौका और संजू सैमसन की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच के लिए चयनकर्ताओं ने कई बड़े बदलाव किए हैं। वनडे मैच के लिए नए खिलाड़ी साइन सुदर्शन और रिंकू सिंह को मौका दिया है तो वहीं संजू सैमसन की वनडे टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे T20 मैच में अच्छा प्रदर्शन को देखते हुए रिंकू सिंह को वनडे मैच में मौका दिया गया है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन की वजह से साई सुदर्शन को भी वनडे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत की टी20 टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।