Share Market : इजरायल में युद्ध भारतीय शेयर बाजार में मचेगा कोहराम, देखने को मिल सकती है बड़ी उथल-पुथल
Share Market : इजरायल में युद्ध भारतीय शेयर बाजार में मचेगा कोहराम, देखने को मिल सकती है बड़ी उथल-पुथल – गाजा पट्टी की ओर से हमास संगठन द्वारा इजराइल पर किए गए हमले से पूरे वर्ल्ड में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। इजरायल पर हुए इस हमले के बाद इंडिया पर क्या असर पड़ेगा, यानी की भारतीय शेयर बाजार पर क्या असर देखने को मिलने वाला है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
भारत एशिया का इजरायल के साथ बिजनेस करने वाला दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है। इसके अलावा पूरे विश्व की बात की जाए तो भारत इजरायल के साथ बिजनेस में सातवें नंबर में सबसे अधिक बिजनेस पार्टनर है। इस वजह से इजरायल और हमास के बीच हो रहे इस युद्ध को लेकर भारतीय शेयर मार्केट पर बहुत अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है।
इजरायल में भारतीय निवेश
भारत ने अप्रैल 2000 से मई 2023 के बीच 383 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। भारत की ओर से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो इन्फोसिस टेक टेक महिंद्रा के साथ-साथ और भी बहुत सारी कंपनियों ने इजरायल मे निवेश किया है। इस वजह से भारतीय शेयर मार्केट की इन कंपनियों के शेयर पर असर देखने को मिल सकता है।
अडानी शेयर पर दिख सकता है असर
गौतम अडानी कंपनी द्वारा अभी हाल ही में कुछ महीने पहले हाइफा पोर्ट पर बोली लगाकर अधिग्रहण किया था। गौतम अडानी कंपनी ग्रुप द्वारा इस हाइफा बंदरगाह पर 1.18 करोड रुपए की बोली लगाकर नीलामी जीती थी। इस हाइफा बंदरगाह ग्रह पर 70% की हिस्सेदारी अदानी ग्रुप की है । अगर यह युद्ध ज्यादा लंबे समय तक चलता है तो अडानी ग्रुप के शेयर पर इसका असर जरूर देखने को मिल सकता है।
अडानी कंपनी के शेयर के साथ-साथ और जिन कंपनियों ने इसराइल में निवेश किया है उनके शेयर पर असर देखने को मिल सकता है। इसलिए आप सभी लोगों को सलाह देना चाहता हूं कि आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने से पहले यह जरूर जानकारी प्राप्त करें कि आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसका निवेश इजराइल में तो नहीं है।
One Comment