क्या सहारा के निवेशकों को मिलेगा रिफंड? पढिए पूरी खबर
क्या सहारा के निवेशकों को मिलेगा रिफंड? पढिए पूरी खबर : सहारा कंपनी के प्रमुख और मालिक सुब्रत राय का निधन मंगलवार को मुंबई में हो गया है। सुब्रत राय के निधन के बाद आप लोगों के मन में रिफंड को लेकर बहुत सारे क्वेश्चन और चिंताएं हैं। अब हर कोई लोग जानना चाहता है कि क्या शहर में निवेश किया गया पैसा मिलेगा कि नहीं।
एक समय सहारा प्रमुख सुब्रत राय की गिनती के जाने-माने उद्योगपति मे की जाती थी। इतना ही नहीं सुब्रत राय की राजनीति गलियारे में भी अच्छी पहचान थी। लेकिन फिर एक ऐसा समय आया की सुब्रत राय को जेल भी जाना पड़ा। इंडिया के हर कोने मे करोड़ ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लोग हैं जो शहर में निवेश किया है। सुब्रत राय पर करोड़ों लोगों के रुपए हड़पने का आरोप लगा हुआ है। सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन के बाद आप लोगों के मन में विचार चल रहा है कि क्या उनका फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा कि नहीं।
रिफंड प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी, मिलेगा रिफंड
आप सभी निवेशकों के लिए बताना चाहता हूं कि सुब्रत राय की निधन के बाद भी रिफंड प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी। आप सभी निवेशकों का रिफंड प्रक्रिया पहले की तरह चलती रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार ने सहारा निवेशकों का पैसा रिटर्न करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में सहारा निवेशकों को राहत देते हुए सहारा कंपनी के तरफ से निवेशकों का पैसा ब्याज सहित वापस करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अभी तक तीन करोड़ लोगों को रिफंड दिया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा सारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से निवेशकों का पैसा वापस किया जा रहा है।
किन निवेशकों को मिलेगा रिफंड
सहारा रिफंड पोर्टल के अंतर्गत केवल चार कोऑपरेटिव सोसाइटी ही रिफंड के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन कोऑपरेटिव सोसाइटी के अंतर्गत 10 करोड़ निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है। इनमें से दो करोड़ 25 लाख ऐसे लोग हैं जिनका ₹30000 से कम पैसा फसा हुआ है।
सहारा रिफंड पोर्टल के अंतर्गत जिन को-ऑपरेटिव सोसाइटी को रिफंड मिलेगा उनमें से सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता, स्टार मल्टीपरपज क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद है।
सहारा रिफंड पोर्टल के अंतर्गत केवल वही निवेशक रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने 22 मार्च 2022 से पहले निवेश किया है। अगर आपने सहारा कंपनी में निवेश किया है तो आप सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर रिफंड के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।