राजस्थान और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला आज, कौन मारेगा बाजी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है। दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में पंजाब किंग्स इलेवन से चार विकेट से हार झालनी पड़ी थी। राजस्थान के खिलाफ इस प्रमुख मैच में दिल्ली कैपिटल कुछ बड़े बदलाव करने के मूड में है।
राजस्थान और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला आज, कौन मारेगा बाजी : आईपीएल 2024 का नया मैच राजस्थान रॉयल और दिल्ली कैपिटल के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली कैपिटल अपना पहला मैच हार गई थी वहीं दूसरी और राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मुकाबला जीत कर आईपीएल 2024 में अच्छी शुरुआत की है।
दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जिस वजह से एक बार फिर से सभी दर्शकों को शानदार मैच देखने को मिलने वाला है। कार दुर्घटना से 1 साल बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने पहले मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। एक बार फिर से सभी की निगाहें दिल्ली कैपिटल्स कप्तान ऋषभ पंत पर होगी।
एनरिख नॉर्खिया और पृथ्वी शॉ की होगी वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है। दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में पंजाब किंग्स इलेवन से चार विकेट से हार झालनी पड़ी थी। राजस्थान के खिलाफ इस प्रमुख मैच में दिल्ली कैपिटल कुछ बड़े बदलाव करने के मूड में है। दिल्ली टीम के पास विदेशी खिलाड़ी तो दमदार है जिसमें से डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप जैसे खिलाड़ी मौजूद है।
पिछले मैच मे इंसान शर्मा के चोटिल हो गए थे जिस वजह से इस मैच में मुकेश कुमार की वापसी तय मानी जा रही है। वही एनरिक नोकिया के भारत में आने के बाद इस मैच में भी उनका खेलना लगभग लगभग तय है। वही इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स एक बड़ा बदलाव करने के मूड में है इस मैच में आपको पृथ्वी शॉ खेलते हुए दिखाई देंगे।
यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन पर रहेंगे सबकी नजर
वैसे तो राजस्थान रॉयल के पास स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। राजस्थान रॉयल के पास जॉस बटलर, शिम्रोन हेटमायर जैसे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी मौजूद है जो अकेले दम पर मैच जीतने का दम रखते हैं। लेकिन भाई राजस्थान रॉयल के पास यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसंग जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है। एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स टीम की निगाहें यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन पर रहने वाली है।
Also Read : सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पिच रिपोर्ट, जानिए किसका बजेगा डंका बल्लेबाज या गेंदबाज
राजस्थान रॉयल और दिल्ली कैपिटल हेड टू हेड मैच
राजस्थान रॉयल और दिल्ली कैपिटल के बीच अभी तक कल 27 मैच खेले गए हैं जिनमें से दिल्ली कैपिटल ने 13 मैच जीते हैं तो वहीं राजस्थान रॉयल 14 मैच जीतने में कामयाब रही है। आईपीएल में अभी तक दोनों टीमों के बीच बराबरी रही है। इस मैच में भी आप सभी दर्शकों को एक हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलने वाला है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रु जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।