लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबला आज, जाने प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच खेलेगी और इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 में अच्छी शुरुआत करनाचाहेगी। क्योंकि लखनऊ की टीम अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हर का सामना देखना पड़ा था।
लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबला आज, जाने प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट : आईपीएल 2024 का दसवां मैच आज लखनऊ और पंजाब के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा। लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच खेलेगी और इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 में अच्छी शुरुआत करनाचाहेगी। क्योंकि लखनऊ की टीम अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हर का सामना देखना पड़ा था।
पंजाब टीम की बात की जाए तो पंजाब ने अभी तक इस आईपीएल में दो मैच खेले हैं जिनमें से एक मैच में जीत मिली थी तो वहीं दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब टीम भी आज के मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। इकाना स्टेडियम लखनऊ में होने वाले इस मैच को लेकर फैंस के बीच बहुत ही बेसब्री है क्योंकि सभी को एक और रोमांचक मैच देखने की पूरी उम्मीद है।
पंजाब के बल्लेबाजों पर होगी नजर
पंजाब किंग्स इलेवंस टीम के पास बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छे गेंदबाज भी मौजूद है। अगर पंजाब टीम लखनऊ को हराना चाहती है तो उसके सभी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पंजाब किंग्स इलेवन टीम के पास शिखर धवन बेयरस्टो, प्रभसिमरण सिंह, लिविंगस्टोन रितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।
पंजाब टीम के पास गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है इनके पास अर्शदीप सिंह टाइगर श्रॉफ पटेल राहुल चार हार्पित बरार जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। अगर पंजाब टीम लखनऊ को हराना चाहती है तो उसके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
Also Read : इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Ekana Stadium Pitch Report In Hindi
केएल राहुल पर होगा सारा दारोमदार
लखनऊ टीम की कमान इस समय केएल राहुल के ऊपर है। लखनऊ टीम को पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर लखनऊ की टीम इस मैच को जीतना चाहती है तो उसके सभी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इतना ही नहीं आज के इस मैच में केएल राहुल का अच्छा प्रदर्शन करना भी बहुत ही जरूरी है। लखनऊ टीम के पास क्लिंटन डी कॉक केएल राहुल देवदत्त मेडिकल आयुष भदोही दीपक हुडा निकोलस पूरन मार्कस स्टोइनिस जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है।
लखनऊ टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो उनके पास कोई चाहता अनुभवी गेंदबाज मौजूद नहीं है जिसकी वजह से इन्हें गेंदबाजी में थोड़ी समस्या होती है। लखनऊ टीम के पास मोहसिन खान नवीन उल हक कुणाल पांड्या रवि बिश्नोई यश ठाकुर जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। लेकिन यहां पर एक अनुभवी गेंदबाज की कमी जरूर महसूस होती है।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस मैदान पर जितने भी मैच हुए हैं इन पर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच पर गेंदबाजों का दबदबा रहा है। पिछले आईपीएल में जितने भी मैच हुए हैं वहां पर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में समस्या हुई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल-हक, मोहसिन खान
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत ब्रार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर