लालू और नीतीश के बीच सीटों के बंटवारा को लेकर असमंजस, कैसे होगा सीटों का बंटवारा
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर लोकसभा चुनाव की बड़ी भविष्यवाणी
लालू और नीतीश के बीच सीटों के बंटवारा को लेकर असमंजस, कैसे होगा सीटों का बंटवारा : साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष में सीटों के बंटवारों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव के देखते हुए सबसे ज्यादा सीटों को बंटवारा को लेकर असमंजस के स्थिति बिहार में बनी हुई है। क्योंकि इस समय बिहार में नीतीश कुमार और लालू के बीच गठबंधन की सरकार चल रही है।
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिनको लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस बना हुआ है। सीटू का बटवारा को लेकर सबसे बड़ी असमंजस की स्थिति इस वजह से है कि पिछले एक साल से गठबंधन सरकार में राष्ट्रीय जनता दल जनता दल यूनाइटेड कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों की बीच यह गठबंधन है। इस वजह से लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस बना हुआ है।
कांग्रेस की बिहार में अधिक सीट की डिमांड
लोकसभा चुनाव 2024 मे कांग्रेस अधिक सीटों की मांग कर रही है। क्योंकि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है तो उनकी डिमांड के अनुसार बिहार में कम से कम लोकसभा की 10 सीटें उनके लिए मिलनी चाहिए। क्योंकि पिछली बार लोकसभा 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।
बीजेपी का बड़ा बयान “नहीं सुलझेगा इंडिया गठबंधन का सीट बटवारा मुद्दा”
इंडिया गठबंधन की सीटों के बटवारा को लेकर 13 सितंबर 2023 को दिल्ली में बैठक हुई है। इस बैठक में लोकसभा 2024 के सीटों को लेकर इंडिया महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है। इसी बैठक पर तंज करते हुए भाजपा के विधान मंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षियों पर बोला कि इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारा मुद्दा कभी नहीं सुलझेगा।
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर लोकसभा चुनाव की बड़ी भविष्यवाणी
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लेकर नीतीश कुमार पर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की भूमिका धीरे-धीरे खत्म होती जाएगी।
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की छवि अब जमीनी स्तर पर बिल्कुल नहीं बची है। इसका खामियाजा उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में उठाना पड़ेगा। इसके अलावा इन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में जदयू की सिंबल से लड़ने वाले प्रत्याशी 5 सीट भी नहीं निकाल पाएंगे।
इसके अलावा प्रशांत किशोर ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के पार्टी का बचना मुश्किल दिख रहा है। उन्होंने दावा किया कि हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाए। क्योंकि नीतीश कुमार के बार-बार पार्टी बदलने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी हंसी उड़ाई जा रही है।